पटना के दो नए इलाकों में कोरोना ने दी दस्तक, सोमवार को मिले 11 मरीज

पटना के दो नए इलाकों में कोरोना ने दी दस्तक, सोमवार को मिले 11 मरीज

PATNA :  लॉकडाउन के बीच पटना में कोरोना संक्रमण का चेन बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को पटना के दो नए इलाकों में कोरोना ने दस्तक दे दी है. जिसके बाद से हड़कंम मच गया है. 

बता दें कि सोमवार को पटना में 11 कोरोना पॉजिटिव मिले. जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 211 हो गई है. शहर के दो नए इलाके समनपुरा और खाजेकला के नीर उगड़ी बाग में भी संक्रमण मिला . विक्रम, मोकामा समेत दुल्हिन बाजार से सोमवार को नए संक्रमित मिले. 


कोरोना की चपेट में आये पटना के खाजेकलां थाने के नीर उगड़ी बाग निवासी 30 साल के युवक ने बताया कि वह सूरत कपड़ों में कढ़ाई का काम करता था और 23 मई को ही श्रमिक स्पेशल ट्रेन से घर लौटा था. यहां आने के बाद खुद जांच कराने के लिए अस्पताल पहुंचा था. 

वहीं समनपुरा का युवक विदेश जाने के लिए मुंबई गया था, जहां लॉकडाउन होने के कारण फंस गया था. वह भी 23 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पटना पहुंचा था. जहां सोमवार को उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई.