पटना के नए इलाकों में संक्रमण से डरे लोग, दीघा और चांदमारी में बैरिकेडिंग

पटना के नए इलाकों में संक्रमण से डरे लोग, दीघा और चांदमारी में बैरिकेडिंग

PATNA : राजधानी पटना के नए इलाकों में कोरोना संक्रमण का मामला मिलने के बाद वह लोग डरे हुए हैं। पटना के जिन इलाकों में नए मरीज पाए गए हैं वहां जिला प्रशासन की तरफ से बैरिकेडिंग की गई है। पटना के दीघा इलाके में एक नए कोरोना मरीज की पुष्टि होने के बाद उस पूरे इलाके को घेर दिया गया है जहां सीवान का रहने वाला मरीज रहता था। 


बुधवार को दीघा इलाके के रहने वाले 25 साल के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंगलवार को पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में इस युवक को भर्ती कराया गया था। युवक को सर्दी-खांसी और बुखार के साथ-साथ सांस लेने में परेशानी थी। बुधवार को उसकी रिपोर्ट आते ही दीघा के उस इलाके की बैरिकेडिंग कर दी गई जहां युवक रहता था। इसके पहले दीघा इलाके में संक्रमण के और भी मामले आ चुके हैं। 10 दिन पहले दीघा की एक युवती भी पॉजिटिव पाई गई थी। वह दिल्ली से पटना आई थी फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। दीघा इलाके से तीसरे मरीज की पुष्टि हुई है। 


उधर चांदमारी रोड में एक महिला के पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं। बुधवार को चांदमारी के रोड नंबर 5 स्थित मंदिर गली की बैरिकेडिंग जिला प्रशासन ने कर दी। इस गली के लोगों के घर से बाहर निकलने पर फ़िलहाल रोक लगा दी गई है। जो महिला को कोरोना पॉजिटिव पाई गई है वह गॉल ब्लैडर में स्टोन का इलाज कराने पटना आई थी।