पटना के मेदांता अस्पताल में लोगों का हंगामा, महिला रोगी के साथ मारपीट और मोटी रकम ऐंठने का आरोप

पटना के मेदांता अस्पताल में लोगों का हंगामा, महिला रोगी के साथ मारपीट और मोटी रकम ऐंठने का आरोप

PATNA: राजधानी पटना से बडी खबर आयी है. पटना के कंकड़बाग स्थित मेदांता अस्पताल में मरीजों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया है. उन्होंने अस्पताल में गंभीर आरोप लगाये है. मरीजों के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में बेवजह वेंटीलेटर और आईसीयू में मरीजों को रखकर लाखों रूपये की अवैध वसूली की जा रही है. अस्पताल में गुंडों को रखा गया है और गुंडों ने एक महिला रोगी के साथ मारपीट की है. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया और रोड जाम भी कर दिया.


हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि अस्पताल में पैसे की लूट हो रही है. ऑपरेशन करने से पहले मरीज के परिजनों से पूछा तक नहीं गया और ऑपरेशन के नाम पर 10 लाख का बिल थमा दिया गया. अस्पताल से आक्रोशित होकर हंगामा कर रहे लोगों ने कहा कि ऐसा एक मरीज के साथ नहीं हुआ बल्कि दर्जनों लोगों के साथ हुआ है. 


आक्रोशित लोगों ने पहले अस्पताल में हंगामा किया और फिर सड़क जाम कर दिया. इसके बाद वहां कई थानों की पुलिस एक साथ पहुंची. कंकड़बाग, जक्कनपुर और पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने वहां पहुंच कर लोगों को समझाया. लोग आरोप लगा रहे थे कि उन्हें मरीज से मिलने तक नहीं दिया जाता है. बिना पूछे ऑपरेशन कर 10 से 15 लाख का बिल थमा दिया जा रहा है. कोई अस्पताल में भर्ती हो रहा है तो 5 से 6 दिन में 10 से 15 लाख का बिल देकर पैसा वसूला जा रहा है. 


मरीजों के परिजनों का कहना है कि जो डॉक्टर अस्पताल आये ही नहीं उनके नाम पर भी पैसा वसूला जा रहा है. अस्पताल प्रबंधन किसी सवाल का जवाब नहीं देता. आज एक महिला मरीज ने अपने इलाज के बारे में जानकारी मांगी तो उसे ही अस्पताल प्रबंधन द्वारा रखे गये गुंडों ने पीट दिया. महिला रोगी के साथ हाथापाई की गयी. आक्रोशित लोगों ने मेदांता अस्पताल के सामने रोड जाम कर दिया. पुलिस ने उन्हें किसी तरह समझा बुझा कर रोड जाम हटवाया है.