रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सासाराम में चार अपराधी गिरफ्तार, शराब और हथियार बरामद बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार पत्नी के साथ इमामगंज पहुंचे संतोष सुमन, लोगों ने किया जोरदार स्वागत पटना में तनिष्क के नये शो रूम का उद्घाटन, हर खरीदारी पर मिलेगा सोने का एक सिक्का मुफ्त Bihar Police: दारोगा जी अब आम नागरिकों से गाली -गलौज नहीं करिएगा...वरना नाप दिए जाएंगे, नई सरकार आते ही PHQ की सख्त हिदायत... नशा जो ना कराये: पत्नी की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद नशेड़ी पति फरार विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: इंस्पेक्टर माधव ठाकुर के घर और ऑफिस में छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सम्राट चौधरी की सख्त चेतावनी: शराब, बालू और जमीन माफिया को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो
1st Bihar Published by: Updated Wed, 18 Aug 2021 06:57:32 PM IST
- फ़ोटो
AYODHYA: पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर पर कब्जे के लिए अयोध्या में बेचैनी है. अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंथ ने आज पटना के महावीर मंदिर में नया महंथ नियुक्त करने का एलान कर दिया. हनुमानगढ़ी के महंथ ने कहा कि महावीर मंदिर का काम अब किशोर कुणाल नहीं बल्कि उनेक द्वारा नियुक्त महंथ महेंद्र दास देखेंगे. वैसे दिलचस्प बात ये है कि पटना के महावीर मंदिर पर हनुमानगढ़ी या किसी दूसरे मंदिर-मठ के अधिकार के दावे को हाईकोर्ट खारिज कर चुका है. लेकिन फिर भी स्वयंभू महंथ की नियुक्ति कर दी गयी है.
महावीर मंदिर पर कब्जे के लिए बेचैनी
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रमुख प्रेमदास महाराज ने आज महेंद्र दास को पटना महावीर मंदिर का सर्वेसर्वा बनाने का एलान किया. इसके लिए बकायदा प्रेस कांफ्रेंस बुलायी गयी. प्रेमदास ने कहा कि हनुमानगढ़ी के पंचों ने एकजुट होकर महेंद्र दास को पटना महावीर मंदिर का महंथ बनाने का फैसला लिया है. वह महावीर मंदिर का सारा कामकाज वही देखेंगे. महेंद्र दास पहले भी महावीर मंदिर के पुजारी रह चुके हैं. हनुमानगढ़ी के प्रमुख ने कहा कि महावीर मंदिर के प्रधान पुजारी पद पर सूर्यवंशी महाराज को नियुक्त किया गया है जिन्हें महावीर मंदिर ट्रस्ट ने हटा दिया था.
हाईकोर्ट के आदेश को नकार कर मंदिर पर कब्जे की कवायद
गौरतलब है कि पटना के महावीर मंदिर को लेकर पटना हाईकोर्ट में भी मामला गया था. हाईकोर्ट ने कहा था कि महावीर मंदिर का संचालन औऱ स्वामित्व महावीर मंदिर ट्रस्ट का है. पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल इस ट्रस्ट के सचिव हैं. पटना का महावीर मंदिर ट्रस्ट पटना में कई अस्पतालों के साथ साथ बिहार के दूसरे जिलों में अस्पताल चला रहा है. अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में भी महावीर मंदिर ने बडी सहयोग राशि दी है. अयोध्या में राम भक्तों के लिए पटना का महावीर मंदिर ट्रस्ट लगातार सीता रसोई चला रहा है.
दरअसल बेहतर प्रबंधन के कारण महावीर मंदिर की आमदनी करोड़ों में है. पिछले महीने अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर ने दावा कर दिया कि महावीर मंदिर पर उसका अधिकार है. हनुमानगढ़ी के महंथ प्रेमदास ने कहा कि पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल ने अवैध तौर पर महावीर मंदिर पर कब्जा कर लिया है. किशोर कुणाल ने रामानंदी परंपरा का नाश कर दिया है. उनके खिलाफ प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत की गयी है.