PATNA: दो साल तक लोग कोरोना से परेशान रहे जिसके कारण रामनवमी पर्व भी ठीक से मना नहीं पाए थे। लेकिन इस बार के रामनवमी को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। दो साल बाद पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। देर रात से ही श्रद्धालु कतार में लगे दिख रहे हैं और अपनी बारी आने पर भगवान राम और हनुमान की पूजा कर रहे हैं।
बता दें कि पिछले दो साल राम नवमी के मौके पर मंदिर को बंद रखा गया था। पूजा पाठ करने की इजाजत नहीं थी। कोरोना के फैल रहे संक्रमण को लेकर ऐसा किया गया था। लेकिन इस बार स्थिति सामान्य होने के बाद मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोला गया है। पटना जंक्शन के पास स्थित प्रसिद्ध महावीर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
इस बार के रामनवमी को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। महावीर मंदिर प्रशासन की तरफ से रविवार को ड्रोन से फूलों की बारिश की गयी। जिसे देखकर लोग जय श्रीराम और हनुमान के नारे लगाने लगे। लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर से लेकर वीर कुँवर सिंह पार्क तक बैरिकेडिंग की गयी है। इस दौरान महिलाओं की भी भारी भीड़ देखी जा रही है। महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की गई है।
धार्मिक न्यास बोर्ड समिति सचिव किशोर कुणाल ने रामनवमी के मौके पर मंदिर में पूजा और हवन किया। इस दौरान उन्होने कहा कि यह खुशी की बात है कि कोरोना के कारण मंदिर में पूजा नहीं हो पा रहा था। दो पास बाद मंदिर में पूजा की जा रही है। वही अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है। त्रेता युग में जैसे भगवान का जन्म हुआ वैसे ही उनके प्रकट होने का दृश्य बनाया जा रहा है।जिस तरह देवताओं ने पुष्पवृष्टि की थी वैसे ही ड्रोन से फूलों की बारिश की जा रही है।