MUZAFFARPUR: अपराधियों का मनोबल इतना ज्यादा बढ़ गया है कि अपराधी दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. पुलिस को चैलेंज करते हुए अपराधी लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
ताजा मामला मुजफ्फरपुर के कांटी-शिवहर रोड में रघई के पास की है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े पटना में बालू-गिट्टी का कारोबार करने वाले योंगेद्र कुमार (45) को गोलियों से भून डाला. बताया जा रहा है कि योगेंद्र अपने पैतृक गांव पूर्वी चंपारण के तेतरिया के राजेपुर से भतीजी की शादी में शामिल होकर स्कॉर्पियो से पटना के कंकड़बाग लौट रहे थे. गाड़ी में पत्नी, साला व तीन बच्चे भी थे. रविवार को ढाई बजे दो बाइक पर सवार होकर चार अपराधी आए और स्कॉर्पियों को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. कारोबारी के सिर व गर्दन में चार गोलियां लगी, इसके बाद अपराधी फरार हो गए. वारदात के बाद परिजन कारोबारी को एसकेएमसीएच ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
मृतक के बेटे और साला के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है. कारोबारी के बेटे ने बताया कि चाचा की बेटी की शादी में सामिल होकर वे लोग लौट रहे थे, योगेंद्र खुद स्कॉर्पियो ड्राइव कर रहे थे, प्राथमिक विद्यालय कांटी मधुबन के पास सड़क जर्जर थी. स्कॉर्पियो के आगे एक कार चल रही थी. स्कूल के पास स्कॉर्पियो की रफ्तार धीमी हुई इसी बीच दो हाईस्पीड बाइक सवार चार युवक मास्क लगाए आ धमके और स्कॉर्पियो को आगे से घेर लिया और पिस्टल तान दी. दोनों बाइक से एक-एक युवक उतरे और योगेंद्र पर फायरिंग कर दी. कारोबारी स्कॉर्पियों लेकर जान छोड़ देने की मिन्नत करता रहा पर अपराधियों ने एक न सुनी. कारोबारी की बगल वाली सीट पर उनके साला बैठे थे. वह बाल-बाल बच गए. गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका गूंज गया. जबतक ग्रामीण पहुंचे तबतक सभी अपराधी फरार हो गए.