पटना के कई इलाकों में आज बत्ती गुल, मेंटनेस को लेकर कटेगी बिजली

पटना के कई इलाकों में आज बत्ती गुल, मेंटनेस को लेकर कटेगी बिजली

PATNA : राजधानी पटना के कई इलाकों में आज बत्ती गुल रहेगी। मेंटेनेंस को लेकर शहर के अलग-अलग इलाके में आज यानी बुधवार को बिजली कटेगी। 11 केवीए लाइन कॉपरेटिव फीडर सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा। इससे इस बीच रामलखन पथ, संजय नगर, भोजपुर कॉलोनी में बिजली कटी रहेगी।




11 केवीए आरबीआई फीडर से आरबीआई पीएसएस सुबह 8.15 से 9.45 तक बंद रहेगा। इस बीच नारियल घाट, तकिया पर, इमलीतल इलाके में बिजली कटेगी। टाउन फीडर 11 केवीए आनंद बाजार पीएसएस सुबह दस से 11.30 बजे तक बंद रहेगा। इस बीच सदर बाजार, मछुआटोली की बिजली प्रभावित रहेगी। 11 केवीए पुनाईचक फीडर से बोर्ड कॉलोनी पीएसएस सुबह 7 से 8.30 बजे तक बंद रहेगा। इस नवीन पार्क, पुनाईचक की बिजली कटी रहेगी। 




छठ पूजा के मेंटेनेंस को लेकर दीघा ग्रिड  सुबह 7.30 से 8.30 बजे तक बंद रहेगा। इस बीच दीघा, आरबीआई कॉलोनी, इंडस्ट्रीयल एरिया, नारियल घाट, इमलीतल, नासरीगंज, पोलसन रोड, कुर्जी, दीघा हाट, बाटा रोड, ईएसआई रोड, दानापुर दीघा रोड इलाके में बिजली कटी रहेगी।