पटना के कई होटल और सरकारी भवनों को बनाया जायेगा क्वॉरेंटाइन सेंटर, गेस्ट हाउस पर भी जल्द लिया जाएगा फैसला

1st Bihar Published by: Updated Tue, 31 Mar 2020 07:51:26 AM IST

पटना के कई होटल और सरकारी भवनों को बनाया जायेगा क्वॉरेंटाइन सेंटर, गेस्ट हाउस पर भी जल्द लिया जाएगा फैसला

- फ़ोटो

PATNAकोरोना को देखते हुए पटना में दो दर्जन से अधिक होटलों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया जाएगा. इसको लेकर बातचीत चल रही है. कई सरकारी भवनों और विभागों को भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में तब्दील करने का फैसला जल्द ही लिया जा सकता है.

होटल मालिकों से होगी बात

बताया जा रहा है कि पटना के होटलों को क्वॉरंटाइन सेंटर बनाने को लेकर जल्द ही डीएम कुमार रवि होटल मालिकों से बात करने वाले हैं. पटना में फिलहाल 3843 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसमें करीब एक हजार वैसे लोग है जो विदेश यात्रा करने वाले लोगों के संपर्क में आए हैं. 

सरकारी भवन के रूप में जिला अतिथि गृह, बामेती, बाल्मी ,यूथ क्लब, यूनिवर्सिटी हॉस्टल, रेलवे गेस्ट हाउस, बीएसएनएल गेस्ट हाउस आदि की पहचान की गयी है. इन तमाम जगहों जरूरत के हिसाब से सुविधा उपलब्ध रहेगी. बता दें कि बिहार में सैकड़ों सरकारी स्कूलों को भी क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. दूसरे राज्यों से अब तक करीब 40 हजार मजदूर बिहार आ गए हैं. ऐसे में इनको रखने के लिए व्यवस्था की जा रही है.