पटना के इन स्कूलों में एडमिशन के लिए अगले महीने शुरू होगी रेस, एलकेजी फॉर्म की डेट जानिए..

पटना के इन स्कूलों में एडमिशन के लिए अगले महीने शुरू होगी रेस, एलकेजी फॉर्म की डेट जानिए..

PATNA : साल का अंतिम महीना शुरू होने वाला है और राजधानी पटना के बड़े प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन की रेस भी इसके साथ शुरू होने वाली है। पटना के बड़े प्राइवेट स्कूलों में एलकेजी के अंदर एडमिशन के लिए फॉर्म 15 दिसंबर के बाद निकलने शुरू हो जाएंगे। इसके लिए स्कूलों की तरफ से एक तारीख मोटे तौर पर तय कर दी गई है। पटना के इन बड़े प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए हर साल मारामारी मची रहती है। पेरेंट्स अपने बच्चे का एडमिशन किसी भी हालत में इन स्कूलों के अंदर कराना चाहते हैं और इसके लिए फॉर्म का उन्हें इंतजार रहता है।



पटना के जिन बड़े प्राइवेट स्कूलों में एलकेजी के अंदर बच्चों का एडमिशन लिया जाएगा, उनमें नॉट्रेडम एकेडमी का नाम सबसे ऊपर है। नॉट्रेडम एकेडमी में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन 15 दिसंबर को जारी हो जाएगा। संत जोसेफ कान्वेंट में 3 जनवरी को, कार्मेल हाई स्कूल में 15 दिसंबर को, डीएवी में 3 जनवरी को, संत माइकल स्कूल में 17 दिसंबर को, लोयला मांटेसरी में 15 दिसंबर को और संत जेवियर हाई स्कूल में 17 दिसंबर को एडमिशन से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। केंद्रीय विद्यालय में स्टैंडर्ड वन में एडमिशन के लिए दिसंबर के आखिरी हफ्ते में नोटिफिकेशन जारी होगा। कुछ स्कूलों के अंदर नर्सरी और क्लास वन में एडमिशन के लिए भी नोटिस जारी होंगे।



अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन इस साल कराने की प्लानिंग ले रहे हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप पूरे डॉक्यूमेंट तैयार रखें। बच्चे का आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट स्कूलों की तरफ से मांगे जाते हैं। एडमिशन के दौरान आपको परेशान ना होना पड़े इसलिए यह डॉक्यूमेंट पहले से बनवा कर रखें। समय-समय पर इन स्कूलों की तरफ से उनके वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारी को देखते रहें। फर्स्ट बिहार भी आपको स्कूल एडमिशन की डेट को लेकर खबरों के जरिए जानकारी देता रहेगा।