पटना के गर्दनीबाग में मिली वित्त विभाग के कर्मचारी की डेड बॉडी, मौत से इलाके में सनसनी

पटना के गर्दनीबाग में मिली वित्त विभाग के कर्मचारी की डेड बॉडी, मौत से इलाके में सनसनी

PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है राजधानी से जहां गर्दनीबाग में अचानक वित्त विभाग के कर्मचारी की डेड बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया. लावारिस हालत में शव पड़े होने की खबर मिलते पुलिस फौरन मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा है. मौत की खबर से इलाके में सनसनी फैली हुई है. 


घटना पटना के गर्दनीबाग थाना इलाके के दमरिया की है. जहां अचानक लावारिस हालत में एक डेड बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को फोन पर दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. फिलहाल आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. मृतक की पहचान वित्त विभाग के एक कर्मचारी के रूप में की गई है. 


पुलिस ने इस मामले में अभी कुछ नहीं बताया है. मामले की छानबीन अभी चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि आखिर शख्स की मौत कैसे हुई.