ब्रेकिंग न्यूज़

मूर्ति विसर्जन से लौटते वक्त रास्ते में गिर पड़ा हाथी, अचानक बिगड़ी तबीयत से मचा हड़कंप पतंग लूटने के दौरान मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा: पानी भरे गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत शिवहर में बागमती नदी में उफान, खतरे के निशान से 122 सेंटीमीटर ऊपर पहुँचा जलस्तर बक्सर में विश्वामित्र सेना के कार्यक्रम में बोले राजकुमार चौबे, कहा..बाहरी उम्मीदवारों को चुनाव में खदेड़कर भगाया जाएगा बिहार में तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे तस्कर, आलू के बोरे के साथ शराब की बड़ी खेप बरामद Bihar Ips Transfer: नीतीश सरकार ने SP रैंक के 5 IPS अफसरों का किया ट्रांसफऱ,लिस्ट देखें... कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (CSI) बिहार चैप्टर के 31वें वार्षिक अधिवेशन का समापन, डॉ. संजीव कुमार बने अध्यक्ष बिहार विधानसभा की सभी सीटों पर शंकराचार्य उतारेंगे निर्दलीय गौ भक्त प्रत्याशी, सनातनी राजनीति का किया शंखनाद बेगूसराय में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार और उपकरण के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार Bihar News: प्रधान सचिव 'नर्मदेश्वर लाल' बने SC-ST कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष...लोगों ने दी बधाई, दो उपाध्यक्ष व एक महासचिव का भी हुआ चयन

3 या 4 मार्च को पटना में राजद की विशाल रैली, शिवहर में तेजस्वी ने दिया संकेत..कहा-जन विश्वास यात्रा मेरा राजनीतिक इंश्योरेंस

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 20 Feb 2024 06:18:34 PM IST

3 या 4 मार्च को पटना में राजद की विशाल रैली, शिवहर में तेजस्वी ने दिया संकेत..कहा-जन विश्वास यात्रा मेरा राजनीतिक इंश्योरेंस

- फ़ोटो

SHEOHAR: पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 3 या 4 मार्च को राजद की विशाल रैली होने वाली है। इस बात का संकेत तेजस्वी यादव ने शिवहर की जनता को दिया है। जन विश्वास यात्रा के दौरान शिवहर पहुंचे तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रैली के बारे में आधिकारिक रूप से जानकारी जल्द दी जाएगी। अभी रैली की तिथि निर्धारित नहीं की गयी है लेकिन 3 या 4 मार्च को पटना के गांधी मैदान में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में विशाल रैली होगी। शिवहर की जनता को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जन विश्वास यात्रा मेरा राजनीतिक इंश्योरेंस है। एक बार फिर से आप हमारा इंश्योरेंस कर दीजिए ताकि मैं फिर से चलता रहूं। 


शिवहर में जनसभा के दौरान स्थानीय विधायक चेतन आनंद पर कहा कि अब जनता उनसे सवाल करेगी। वही नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कुछ लोग कहते हैं राजद my की पार्टी है हम कहना चाहते हैं my के साथ साथ बाप की पार्टी है। उन्होंने कहा B से बहुजन A अगड़ा A  आधी आबादी p से पुअर.. उन्होंने कहा नीतीश कुमार पुराने ख्यालात के है. उनका कोई विजन नही बस इधर उधर करते रहते है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा के दौरान आज शिवहर पहुंचे की जहां उन्होने जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा सीएम बोलते थे कब्जा हो गया अब उन्ही पर कब्जा हो गया. 


नीतीश कुमार बोलते थे मर जाएंगे मिट जाएंगे बीजेपी में नही जाएंगे. उन्होंने जनता से कहा जिस दिन पटना आपलोग आ जाइयेगा ये लोग का पतन शुरू हो जाएगा. तेजस्वी ने कहा कि हमने जो रोजगार और नौकरी की लकीर खींची है. अब देश में कोई भी नेता हो, कोई भी सरकार हो. मेरा देखा देखी कर रही है. अब वो नौकरी की बात करेगी. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू तीसरे नंबर की पार्टी है. लेकिन वो 9 बार शपथ ले चुके हैं और एक कार्यकाल में तीन बार. तेजस्वी ने कहा कि हम तो पीएम मोदी को भी चैलेंज करते हैं कि क्या वो नीतीश कुमार की गांरटी लेंगे कि फिर से पलटेंगे की नहीं. 


उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पुराने खयालात के हैं कोई विजन नही है. कोई नई सोच नही रह गई बिहार में बिहार को आगे ले जाने के लिए. न कोई विजन है न गठबंधन बदलने का रीजन है. इधर से उधर उधर से इधर हो क्या रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने जो वादे किए वो 17 महीनों के कार्यकाल में पूरे भी किए. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश भर में हिन्दू मुस्लिम के नाम पर राजनीति करने वाले लोग मुद्दे की बात नही करते हैं।उन्होंने कहा दस साल में मोदी जी ने क्या किया ये लोग केवल जुमला पार्टी है।

समीर कुमार झा की रिपोर्ट