PATNA : राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान बड़े आयोजनों के लिए हमेशा चर्चा में बना रहता है. गांधी मैदान कई बड़ी राजनीतिक रैलियों का भी गवारा है, लेकिन अब गांधी मैदान को अगर कोई राजनीतिक दल या फिर दूसरे आयोजन के लिए लोग बुक करना चाहेंगे तो उन्हें ऑनलाइन सिस्टम के तहत जाना होगा. दरअसल गांधी मैदान के साथ-साथ एस के मेमोरियल हॉल की अब ऑनलाइन बुकिंग होगी.
पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने गांधी मैदान और एसके मेमोरियल हॉल की ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट क्रिएट करवाने का फैसला किया है. आयुक्त कुमार रवि के मुताबिक इस वेबसाइट के बनने और बुकिंग के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने से लोगों को ना केवल सहूलियत होगी बल्कि पारदर्शिता भी बनी रहेगी. ऑनलाइन आवेदन की सुविधा एनआईसी पोर्टल के जरिए सुनिश्चित की जाएगी. पटना के अलावे दूसरे जिलों में रहने वाले लोग बुकिंग समेत अन्य तरह की जानकारियां इस वेबसाइट पर हासिल कर पाएंगे.
इतना ही नहीं गांधी मैदान की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ एक बार फिर से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का फैसला भी किया गया है. प्रमंडलीय आयुक्त के मुताबिक स्मार्ट सिटी लिमिटेड को गांधी मैदान में कैमरा लगाने के साथ-साथ महात्मा गांधी स्मारक और एस के मेमोरियल हॉल परिसर में लाइट और अन्य तरह का इंतजाम करने के लिए कहा गया है. गांधी मैदान में आने वाले लोगों को ग्रीन टॉयलेट की सुविधा देने और इसके विस्तार का भी फैसला लिया गया है. आपको बता दें कि प्रमंडल के आयुक्त ने गांधी मैदान के रखरखाव को लेकर 3 सदस्यों की एक कमेटी बनाई है. पटना के डीएम इसके अध्यक्ष है और नगर विवाह विकास विभाग के प्रतिनिधि और भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी इसमें शामिल किया गया है.