PATNA : यूं तो बिहार का लिट्टी चोखा दुनियाभर में मशहूर है. लेकिन राजधानी में मिलने वाले लिट्टी चोखा के साथ- साथ कई ऐसे फ़ूड पॉइंट्स हैं जहां के टेस्टी फ़ूड आइटम्स का स्वाद आपके मुंह का जायका पूरी तरह से बदल देगा. आज हम आपको बताएंगे पटना में फ़ूड और फ़ूड पॉइंट्स के ढेर सारे ऑप्शन्स. जहां आप मनपसंद खाने का भरपूर स्वाद उठा सकते हैं.
मक्खन के साथ लिट्टी-चोखे का कमाल -
बिहार का वर्ल्ड फेमस फूड आइटम लिट्टी चोखा. कोयले में पकी हुई और देसी घी में डूबी हुई लिट्टी को जब आप चटनी और टेस्टी चोखे के साथ खाएंगे तो बस उंगलियां चाटते रह जाएंगे. इस टेस्टी फूड आइटम का स्वाद आप महज 20 रुपये में उठा सकते है. पटना जंक्शन के न्यू मार्केट के पास गोपी लिट्टी दुकान की लिट्टी बड़ी फेमस है. करीब पांच वर्षों से यहां लिट्टी की दुकान लगी है. यहां लिट्टी को मक्खन के साथ भुना जाता है
नया टोला के महंगु का मटन है खास -
नॉन वेज की बात करें तो नया टोला स्थित महंगु होटल के मटन का टेस्ट लाजवाब होता है. यहां के मटन कबाब, मटन गोली और मटन कलेजी की बात ही कुछ और है. ये दुकान 30 साल पुरानी है. पहले इनकी दुकान सचिवालय के पास लगती थी.
कला मंच के काला जामुन का स्वाद -
वैसे तो राजधानी में आपको हर जगह गुलाब जामुन खाने को मिल जाएगा लेकिन बाकरगंज स्थित कला मंच का काला जामुन बेहद फेमस है. ये दुकान 50 सालों से चल रहा है. एक दौर था फिल्म अमिनेता जब भी नाटक के सिलसिले में पटना आते थे तो उनकी पहली पसंद यहीं होती थी.
बॉलीवुड की दुनिया में खाने का मजा -
अगर आपको फिल्म देखना पसंद है तो आपको पटना के बॉलीवुड ट्रीट्स रेस्टोरेंट में जरुर जाना चाहिए. यहां का इंटीरियर्स बॉलीवुड की थीम पर डेकोरेट किया गया है. यहां आपको न सिर्फ बेहतरीन फास्ट फूड आइटम्स और डेजटर्स का स्वाद मिलेगा बल्कि आप अपने मोमेंट को एन्जॉय भी करेंगे
होटल या क्रिकेट का मैदान -
क्रिकेट लवर्स के लिए राजधानी में एक ऐसा रेस्टोरेंट है जहां आपको फील होगा कि आप क्रिकेट के मैदान में हो . पटना के कपिल देव्स इलेविन रेस्टोरेंट को क्रिकेट की थीम पर डेकोरेट किया गया है। यहां भी आप टेस्ट के साथ साथ बेस्ट इंटीरियर का आनंद उठा सकते हैं.