पटना के मस्जिद में फिर छिपे मिले 7 विदेशी नागरिक, पुलिस ने कोरोना जांच के लिए भेजा एम्स

पटना के मस्जिद में फिर छिपे मिले 7 विदेशी नागरिक, पुलिस ने कोरोना जांच के लिए भेजा एम्स

PATNA: एक बार फिर राजधानी पटना में विदेशी नागरिक मस्जिद में छिपे मिले हैं. पुलिस ने सातों विदेशी नागरिकों को एक मस्जिद से पकड़ा है. पुलिस ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पटना एम्स भेज दिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई फुलवारीशरीफ थाना के शाही संगी मस्जिद में की है. 

पुलिस को मिली थी सूचना

थानेदार रफिकुर रहमान ने बताया कि मस्जिद में संदिग्ध लोगों की होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने सभी को पकड़ा. एम्स ने जांच के बाद उन्हें निगरानी में रखने को कहा है. जिस इलाके से सातों को पकड़ा गया है. उस इलाके को अलर्ट पर रखा गया है. बताया जाता है कि जिन विदेशी लोगों को पकड़ा गया है वह लोग धार्मिक प्रचार के लिए आए थे. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सातों किस-किस देश के रहने वाले है.


तीन दिन पहले भी पकड़े गए थे 12 नागरिक

23 मार्च को भी पटना के कुर्जी इलाके में इटली और इरान से आए विदेशी नागरिक मस्जिद में छिपे हुए थे. इन लोगों ने अपने आपको सरकार की नजर से बचाए रखने के लिए कुर्जी इलाके में पनाह ले रखी थी. जैसे ही स्थानीय लोगों को इसके बारे में जानकारी मिली तो वह पुलिस को इस बारे में जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.