1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 07 May 2023 08:27:15 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना के राजीव नगर इलाके के आकाशवाणी रोड स्थित लक्ष्मी साईं विकास अपार्टमेंट में रविवार को अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी। बिजली के ट्रांसफार्मर से लगी आग में लाखों का नुकसान हुआ है। अपार्टमेंट की फ्लैट नंबर 204 और पार्किंग में लगी एक कार को आग ने अपनी चपेट में ले लिया है। देखते ही देखते पूरी कार जल कर राख हो गयी है। 204 नंबर फ्लैट के मालिक को भी भारी नुकसान हुआ है।
अगलगी की सूचना मिलते ही लक्ष्मी साईं विकास अपार्टमेंट में रहने वाले लोग घर बाहर निकल गये। घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी गयी लेकिन दमकल की गाड़ी विलंब से पहुंची जिसे लेकर लोगों में आक्रोश देखा गया। लोगों का कहना था कि फायर बिग्रेड की टीम समय पर पहुंच जाती तब इतना नुकसान नहीं होता। काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया जिसके बाद अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली।