PATNA: खबर पटना के गोपालपुर थाना अंतर्गत बैरिया करणपुरा की है, जहां एक किराना दुकान में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि किराना दुकान और मकान जलने लगा। मंगलवार को घटी इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर गोपालपुर थाने की पुलिस और अग्निशमन दस्ते की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाया गया। हालांकि दुकान में रखे सभी सामान और घर के लाखों रुपए के सामान जलकर क्षतिग्रस्त हो गए।
लोगों का कहना है कि गैस लिक होने के कारण आग लगी है। वहां दुकान पर गैस रिफिलिंग का काम होता था। इसी दौरान एक चिंगारी से आग लग गई। हालांकि गोपालपुर थाने की पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग कैसे लगी।
गोपालपुर थाना प्रभारी अभिषेक रंजन ने बताया कि मंगलवार की रात अचानक अमरजीत सिंह के मकान में और दुकान में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद वहां दमकल की गाड़ी पहुंची। आग की लपटें इतनी तेज हो चुकी थी कि उसे बुझाने में घन्टों का समय लग गया।