पटना के दो लड़कों ने मंदिर में रचाई शादी, कहा-साथ जियेंगे और साथ मरेंगे

पटना के दो लड़कों ने मंदिर में रचाई शादी, कहा-साथ जियेंगे और साथ मरेंगे

PATNA: समलैंगिक विवाह का मामला बिहार में सामने आया है जहां पटना के मोकामा में दो युवकों ने मंदिर में जाकर शादी रचा ली। शादी की जानकारी  दोनों ने अपने घरवालों को भी नहीं दी। मंदिर में शादी कर रहे दोनों युवकों पर जब ग्रामीणों की नजर गयी तब उन्होंने इस शादी का विरोध किया लेकिन दोनों युवक मानने को तैयार नहीं हुए कहने लगे की अब साथ जियेंगे और साथ मरेंगे। एक दूसरे का हाथ हम कभी नहीं छोड़ेंगे। जबकि ग्रामीणों का कहना था कि यह सब कुछ ठीक नहीं हो रहा है। इससे समाज पर गलत असर पड़ेगा।


बताया जाता है कि दोनों युवक का नाम राजा और सुमित है। 22 वर्षीय राजा मोकामा के मैनक टोला का रहने वाला है जबकि 18 वर्षीय उसका दोस्त सुमित मोकामा के ही गुरुदेव टोला का निवासी है। दोनों ने कुछ दिन पहले ही मंदिर में जाकर शादी कर ली थी। इस बात की जानकारी तक दोनों ने परिवारवालों को नहीं दी थी। 


दोनों को पता था कि जानकारी दी गयी तो दोनों के परिजन ऐसा होने नहीं देंगे। इस शादी का विरोध करेंगे। इसलिए चोरी छिपे दोनों ने मंदिर में जाकर शादी रचा ली। शादी के बाद अब दोनों लहेरिया इलाके में किराए के मकान में रह रहा है। दोनों युवकों का कहना है कि इस शादी के बारे में जल्द ही वे अपने परिजनों को जानकारी देंगे।


यदि परिवारवाले इस शादी का विरोध करेंगे तब भी हम दोनों एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ेंगे। साथ जीएंगे और साथ ही मरेंगे। हम दोनों को कोई अलग नहीं कर पाएगा। जिन्दगी भर हम दोनों खूशी- खूशी जीवन व्यतीत करेंगे। दो युवकों की शादी की बात जंगल में आग की तरह फैल गयी है। इलाके के लोग इसे गलत ठहरा रहे हैं और इसका गलत प्रभाव समाज पर पड़ने की बात कह रहे हैं। पूरे इलाके में इस शादी की ही चर्चा हो रही है।