PATNA: पटना में क्रिकेट एसोसियेशन पर कब्जे को लेकर छिड़ी लड़ाई के बीच बिहार क्रिकेट एसोसियेशन ने वहां लीग मैच कराने के लिए नयी कमेटी का गठन कर दिया है. बीसीए की ओर से बनायी गयी कमेटी न सिर्फ लीग मैचों का आय़ोजन करेगी बल्कि जिला टीम का भी चयन करेगी. पटना में 10 मार्च से सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग शुरू करने का फैसला लिया गया है.
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने पटना जिला में क्रिकेट गतिविधियों के संचालन के लिए कमेटी बनायी है जिसका चेयरमैन राजेश कुमार को बनाया गया है. इसके संयोजक नितीन अभिषेक होंगे. वहीं, रहबर आबदीन और कृष्ण मुरारी को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है. बीसीए के निर्देश के बाद कमेटी की बैठक में जिला क्रिकेट लीग और सेलेक्शन ट्रायल कराने का फैसला लिया है.
इसकी जानकारी देते हुए चेयरमैन राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने बताया कि सीनियर डिवीजन लीग की शुरुआत 10 मार्च से होगी. वहीं, जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग की शुरुआत 17 मार्च से होगी। लीग संचालन के लिए धनंजय कुमार को संयोजक बनाया गया है. वे दोनों लीग मैचों का संचालन करायेंगे. उन्होंने बताया कि जल्द ही दोनों लीग के कार्यक्रम की घोषणा कर दी जायेगी.
पटना जिला अंडर-19 टीम का सेलेक्शन ट्रायल
संचालन कमेटी के चेयरमैन राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले रणधीर वर्मा अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पटना टीम के गठन के लिए दो दिवसीय सेलेक्शन ट्रायल 9 और 10 मार्च को शाखा मैदान ग्राउंड राजेंद्रनगर, पटना में सुबह नौ बजे से आयोजित किया जायेगा. इस ट्रायल में भाग लने वाले खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण का ऑरिजिनल और फोटो कॉपी लेकर आयेंगे.