पटना के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को लग गया चूना, जेब में कार्ड होने के बावजूद हजारों की चपत

पटना के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को लग गया चूना, जेब में कार्ड होने के बावजूद हजारों की चपत

PATNA : हाल के दिनों में साइबर क्राइम के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. पटना के एक प्राइवेट बैंक के ग्राहकों को एक साथ चुना लगा है. एक प्राइवेट बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स के हजारों रुपए ऐप के जरिए निकाल लिए गए. मामला गांधी मैदान स्थित आरबीएल बैंक से जुड़ा हुआ है. इस बैंक के कई ग्राहकों ने एक साथ गांधी मैदान थाने में लिखित शिकायत दी है.

पीड़ित ग्राहकों का आरोप है कि उन्होंने इस बैंक में खाता खुलवाने से पहले एक निधि फाइनेंस कंपनी से लोन  लिया था. उसके बाद बैंक में सभी को कॉल कर खाता खुलवाने के लिए कहा गया . फिर कुछ दिन बाद ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड दिया गया. एक निजी कंपनी में काम करने वाले शख्स के मुताबिक बीते 10 जनवरी को क्रेडिट कार्ड उन्हें बैंक की तरफ से दिया गया और 16 जनवरी को उनके खाते से 29 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए गए. इसी तरह दूसरे ग्राहक का कहना है कि उनके खाते से लगभग 43 हजार निकाल लिए गए. उन्हें 9 जनवरी को क्रेडिट कार्ड दिया गया था.

पुनपुन के रहने वाले एक ग्राहक के क्रेडिट कार्ड से 17 जनवरी को 4 हजार निकाले गए. इन सभी ग्राहकों को रकम ट्रांसफर होने की जानकारी मैसेज के जरिए हुई इसके बाद यह आरबीएल बैंक की शाखा में पहुंचे लेकिन बैंक में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. बाद में इन लोगों ने गांधी मैदान थाने पहुंचकर केस दर्ज करवाया है. यह पूरा खेल फाइनेंस कंपनी और बैंक के अंदर के किसी शख्स के शामिल होने के कारण खेला गया लग रहा है. अब पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.