पटना के कंटेनमेंट जोन के बारे में पढ़ ले यहां, छोटी पहाड़ी और रूपसपुर मोड़ पर बने नये जोन

पटना के कंटेनमेंट जोन के बारे में पढ़ ले यहां, छोटी पहाड़ी और रूपसपुर मोड़ पर बने नये जोन

PATNA :लॉकडाउन-4 की शुरुआत आज  से हो गयी है।  राजधानी में छोटी पहाड़ी और रूपसपुर मोड़ नए कंटनेमेंट जोन बनाए गए हैं। इन इलाकों में दुकानें खुलने से लेकर लोगों की आवाजाही तक सख्ती बरती जाएगी। रूपसपुर मोड़ में बीएमपी जवान की पत्‍‌नी व बेटी संक्रमित पाई गई है, जबकि छोटी पहाड़ी में एनएमसीएच की संक्रमित नर्स रहती है। पूर्व में कंटेनमेंट जोन घोषित पटेल नगर के आदर्श नगर की गली नंबर पांच को पुन: सील किया जाएगा। इसके साथ ही पटना में कंटेनमेंट जोन की संख्या 19 हो जाएगी। 


इस बीच पटना में अब तक जो छूट मिली है उसमें अधिकतर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार के लिए है। आवश्यक और दैनिक उपयोग की जरूरी सामानों के साथ कुछ प्रतिष्ठान-दुकान को प्रतिदिन खोलने की अनुमति दी गई है। किस्तों में मिल रही छूट के बाद यह पहला सोमवार होगा जिसमें इलेक्ट्रिकल गुड्स से लेकर चश्मा की दुकानें एक साथ खुलेंगी। आइए पटना के कंटेनमंट जोन पर एक नजर डाल लें -- 


* चाणक्यपुरी मछली गली राजा बाजार

* बीपीएससी बेली रोड के पास अवस्थित स्लम एरिया पटना

* खाजपुरा बिचली गली

* पश्चिमी जजेज कॉलोनी, आरपीएस मोड़, रूपसपुर प्रखंड, दानापुर

* मानसरोवर अपार्टमेंट, मीठाकुआं रोड भट्टापर धनौत, थाना रूपसपुर, दानापुर

*नौबतपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत नवटी ग्राम शंभुकुड़ा

*अशोका टावर के सामने मछली गली राजा बाजार

* फुलवारी गुमटी, बिरला कॉलोनी एफसीआइ रोड रूपसपुर थाना, दानापुर

* हाउस नंबर 101 रोड 01ई, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी

* गिरजा पथ, प्रतिमा अपार्टमेंट के पास जक्कनपुर

* रोड नंबर 4, फाइनेंस डिपार्टमेंट कॉलोनी राजीवनगर पटना

* ग्राम महाराजगंज बगलापुर पंचायत चक्र चेचौल थाना नौबतपुर प्रखंड नौबतपुर

* दुर्गा आश्रम गली, प्रेम भवन के पास, शास्त्रीनगर पटना

* रोड नंबर 3, शिवनगर, बाईपास रोड खेमनीचक बाईपास पटना

* चंद्र विहार कॉलोनी, रोड संख्या 25 आशियाना-दीघा रोड

* मक्खनपुर ईदगाह रोड, आलमगंज

* बीएमपी 14 ( बैरक संख्या 7,11,15, 23, 25)