पटना के बेउर जेल में रेड, कुख्यात भवानी तिवारी के वार्ड से मोबाइल बरामद

1st Bihar Published by: Updated Wed, 08 Jun 2022 02:07:58 PM IST

पटना के बेउर जेल में रेड, कुख्यात भवानी तिवारी के वार्ड से मोबाइल बरामद

- फ़ोटो

PATNA: जेल प्रशासन ने आज यानी बुधवार की सुबह पटना के बेउर जेल में छापेमारी की। इस रेड के दौरान जेल प्रशासन को गोदावरी खंड2/14 मैं बंद कुख्यात अपराधी भवानी तिवारी के पास से एक मोबाइल मिला है। मोबाइल बरामद होते ही जेल में हड़कंप मच गया। इसके बाद जेल प्रशासन ने भवानी तिवारी को जेल के सेल में बंद कर दिया।


बताया जा रहा है कि बेउर जेल के कैदी कदम कुआं चूड़ी बाजार के रहने वाले भवानी तिवारी ने जेल से एक व्यापारी से रंगदारी मांगी थी। जब जेल प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो वे बुधवार को जेल में छापेमारी शुरू कर दी। इसमें जेल प्रशासन ने भवानी तिवारी के पास से एक मोबाइल बरामद किया है। मोबाइल मिलते ही जेल प्रशासन ने पटना के बेउर थाने में भवानी तिवारी के खिलाफ एक और मामला दर्ज कराया है।


मिली जानकारी के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश का कुख्यात अपराधी भवानी तिवारी पिछले को पिछले कई महीनो से जेल में रखा गया है। जेल में ही भवानी ने बाहर में अपने गुड़गो को पाल रखा है। इन्हीं गुर्गों के बदौलत भवानी तिवारी जेल के बाहर व्यापारियों से रंगदारी मांगता है। भवानी ने कदम कुआं के एक व्यापारी से भी रंगदारी मांगी थी। 


व्यापारी ने कदम कुआं थाने में इसको लेकर FIR दर्ज कराई। कदम कुआं थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच जारी है। वहीं छापेमारी के दौरान भवानी तिवारी के पास से मोबाइल बरामद किया गया, जिसके बाद उसे सेल में बंद कर दिया।