पटना के बेल्ट्रान भवन में कर्मचारियों का हंगामा; किया घेराव, वेतन नहीं मिलने से है नाराजगी

पटना के बेल्ट्रान भवन में कर्मचारियों का हंगामा; किया घेराव, वेतन नहीं मिलने से है नाराजगी

PATNA : पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है।  पटना के बेल्ट्रॉन भवन में कर्मचारियों ने हंगामा किया है। वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने  हंगामा किया है। कर्मचारियों ने बेल्ट्रान भवन का घेराव किया है। विरोध करने वाले सभी कर्मचारी डाटा इंट्री ऑपरेटर बताए जा रहे हैं। 

नाराज बेल्ट्रॉन कर्मचारियों का कहना है कि पिछले नौ महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है। अब वे भूखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं। मौके पर कर्मचारी जमकर हंगामा कर रहे हैं। नाराज कर्मचारियों ने बेल्ट्रॉन के प्रबंध निदेशक के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाए हैं। पटना के शास्त्रीनगर थाना के सामने मौजूद बेल्ट्रॉन भवन में कर्मचारियों को हंगामे के बीच मौके पर पुलिस पहुंची है।

विरोध कर रहे लोगों ने बताया कि ज्यादातर लोगों का चार महीने का वेतन नहीं मिला जबकि किसी को छह महीने तो किसी को नौ महीने से भी वेतन नहीं मिला है। वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने कहा कि अधिकारी तो अपना वेतन समय पर उठा रहे हैं लेकिन किसी कर्मचारी को वेतन नहीं मिल रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि वेतन नहीं मिलने से उनके सामने भूखमरी की नौबत आ गयी है। उन्होनें कहा कि विभाग साफ्टवेयर खराब होने का बहाना बना रहा है।