पटना के बांकीपुर क्लब में GST की रेड, करोड़ों के टैक्स चोरी का है आरोप

1st Bihar Published by: Updated Fri, 06 Jan 2023 08:43:37 PM IST

पटना के बांकीपुर क्लब में GST की रेड, करोड़ों के टैक्स चोरी का है आरोप

- फ़ोटो

PATNA: करोड़ों रुपए के टैक्स चोरी के मामले में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने शुक्रवार को पटना में बड़ी कार्रवाई की। सेंट्रल जीएसटी की टीम ने बांकीपुर क्लब में छापेमारी की। करीब 10 करोड़ के बकाया टैक्स के मामले में जीएसटी की टीम ने रेड किया है। जीएसटी की टीम के खबर मिली थी कि बांकीपुर क्लब ने साल 2017 से अबतक जीएसटी रजिस्ट्रैशन नहीं कराया है, इसी मामले को लेकर जीएसटी की टीम ने बांकीपुर क्लब पर शिकंजा कसा है।


बांकीपुर क्लब पर दस करोड़ से अधिक की GST चोरी का आरोप है। देश में जीएसटी लागू होने के बाद से अबतक बांकीपुर क्लब का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया था। जबकि हर संस्थान को जीएसटी का रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होता है। सेंट्रल जीएसटी की इस कार्रवाई के बाद क्लब से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। छापेमारी करने पहुंची जीएसटी की टीम ने बांकीपुर क्लब की फाइलों को खंगाला है।


बता दें कि बांकीपुर क्लब के सदस्यों में बिहार की कई बड़ी हस्तियां शामिल हैं। कल्ब के 500 स्थायी और दो हजार से ज्यादा अस्थायी सदस्य हैं। बावजूद इसके संचालकों द्वारा GST की चोरी की जा रही थी। केंद्रीय जीएसटी की नजर हर उस संस्थान पर है जिसने जीएसटी का रजिस्ट्रैशन नहीं कराया है।