पटना डूबने के बाद एक्शन में अधिकारी, नॉन स्टॉप चलेगा नालों के उड़ाही का काम

पटना डूबने के बाद एक्शन में अधिकारी, नॉन स्टॉप चलेगा नालों के उड़ाही का काम

PATNA : जलजमाव के कारण पटना डूबने के बाद अब सरकार की नींद टूट गई है। पटना के तमाम बड़े अधिकारियों ने आज बड़े नालों का जायजा लिया जिनकी उड़ाही लंबे समय से नहीं हुई। जकरिया पुल से लेकर बादशाही पाइन तक के नाले का पटना के कमिश्नर संजय अग्रवाल डीएम कुमार रवि और नगर निगम के आयुक्त ने खुद जायजा लिया।

पटना के जकरिया पुल के पास उड़ाही का काम नॉन स्टॉप चलेगा। पटना के कमिश्नर संजय अग्रवाल और डीएम कुमार रवि ने आज बादशाही पाइन से सटे इलाकों में जलजमाव का निरीक्षण करने के बाद यह निर्देश दिया है। कमिश्नर संजय अग्रवाल ने निरीक्षण के बाद अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि पाइन से उड़ाही के साथ-साथ सफ़ाई का काम चौबीसों घंटे चलाया जाए। 

निरीक्षण के दौरान पटना नगर निगम के आयुक्त भी अधिकारियों के साथ मौजूद थे कमिश्नर संजय अग्रवाल ने जकारियापुर स्थित बादशाही पाइन से बैरिया पुल तक के इलाके का खुद मना किया कमिश्नर ने जकरिया पुल के पास दो पोकलेन के साथ उड़ा ही का काम लगातार चलाने का निर्देश दिया। आपको बता दें कि पटना से जल निकासी के लिए यह सबसे बड़े नाले हैं लेकिन इनकी सफाई हर साल दिखावे के लिए केवल कागजों पर होती रही है। पटना में इस साल बारिश के बाद जो हालात बने उसके बाद पहली बार बरसात खत्म होने के बाद भी नाले की उड़ाई का काम जारी है।