ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी

पटना के बांसघाट में भीषण अगलगी की घटना : गन्ने का जूस बेचने वाले की भतीजी की थी शादी : बैंक से लोन लिया ढाई लाख का कैश जलकर खाक

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 03 May 2024 04:29:16 PM IST

पटना के बांसघाट में भीषण अगलगी की घटना : गन्ने का जूस बेचने वाले की भतीजी की थी शादी : बैंक से लोन लिया ढाई लाख का कैश जलकर खाक

- फ़ोटो

PATNA : पटना के बांसघाट में भीषण अगलगी की घटना में 30 से ज्यादा घर जलकर खाक हो गये। इस दौरान 6 सिंलेडर भी ब्लास्ट हो गए। आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया है, जिसे PMCH में भर्ती कराया गया है। वहीं आग बुझाने के दौरान एक महिला को करंट भी लगा है, जिसे आनन-फानन में पीएमसीएच ले जाया गया। भीषण अगलगी की इस घटना में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। 


गन्ने का जूस बेचने वाले राकेश का रो-रोकर बुरा हाल है। वह पत्नी के साथ फूट-फूटकर रो रहा था। रोने का कारण पूछे जाने पर राकेश ने बताया कि उसकी भतीजी की शादी थी। कल गुरुवार को ही बैंक ऑफ बड़ौदा से उसने ढाई लाख रुपया कर्ज लिया था। जिसे वह घर में रखे हुए था। अगलगी की घटना में सारा कैश जलकर खाक हो गया। बिलख-बिलखकर रो रहे राकेश को हिम्मद बंधाने की लोग कोशिश कर रहे थे और वह बार-बार बेहोश होकर गिर रहा था। उसकी पत्नी भी राकेश की हालत देखकर परेशान थी। उसकी आंखों से भी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था। हर कोई राकेश की हालत देखकर हैरान था। 


रो-रोकर राकेश यही कह रहा था कि वह गन्ने की जूस का ठेला लगाकर किसी तरह परिवार चलाता है। भतीजी की शादी थी। पैसे नहीं थे। इसलिए उसने बैंक से कर्ज लेकर घर में पैसा रखा था। उसे क्या मालूम था कि घर में आग लग जाएगी और सारा पैसा जलकर खाक हो जाएगा। भतीजी की शादी के लिए इस पैसे का इस्तेमाल करना था। लेकिन शादी से पहले ही सारा पैसा जलकर राख में तब्दील हो गया। अगलगी की इस घटना के बाद राकेश काफी सदमे में है। उसे समझ में नहीं आ रहा कि अब उसकी भतीजी की शादी कैसे होगी। यही सोच-सोच कर वह बार-बार बेहोश हो रहा है। 


वही घटना के करीब दो घंटे बाद स्थानीय सांसद रविशंकर प्रसाद पहुंचते हैं। अगलगी की घटना के वक्त वह गांधी मैदान के समीप आईएमए हॉल में बीजेपी की जन-आशीर्वाद अभियान कार्यक्रम में थे। लेकिन घटना के दो घंटे बाद वह भी घटनास्थल पर पहुंचे। जब मीडिया ने उनसे बात करनी चाही तो वह मीडिया से बात करने को तैयार नहीं हुए। कहने लगे कि हमें इनकी मदद करने दीजीए। रविशंकर प्रसाद ने पीड़ित परिवारों की क्या मदद की इसकी जानकारी अभी तक नहीं है। 


घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने 25 से ज्यादा दमकल की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि घर में खाना बनाने के दौरान आग लगी है। जो तेज हवा के कारण कई घरों में भी फैल गयी और उसे अपनी चपेट में ले लिया। अगलगी की इस घटना में एक युवक भी झुलस गया है। जिसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। वही एक महिला आग बुझाने गयी तो वह करंट की चपेट में आ गयी। जिसे अस्पताल ले जाया गया। अगलगी की इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। सरकारी मदद की आस में बैठे हुए हैं।