पटना के बाद बिहार के इस रुट पर 130 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, 3 मिनट पहले पहुंच गयी स्टेशन पर

पटना के बाद बिहार के इस रुट पर 130 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, 3 मिनट पहले पहुंच गयी स्टेशन पर

SASARAM : झाझा-पटना-डीडीयू रेल रुट पर हाईस्पीड ट्रेन के सफल ट्राय़ल के बाद अब बिहार के दूसरे महत्वपूर्ण रेल रुट पर भी 130 किमी की रफ्तार के ट्रेन दौड़ी है। दीनदयाल उपाध्याय-गया रुट पर दौड़ी ट्रेन निर्धारित समय से तीन मिनट पहले ही स्टेशन पर पहुंच गयी।


अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय से गया रेलखंड पर हाई स्पीड ट्रेन चलाई जा सकती है। इसके लिए स्पेशल ट्रायल किया गया।  24 एलएचबी कोच वाली स्पेशल ट्रेन को DDU से औरंगाबाद जिला के सोन नगर तक 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया। पहले ट्रेन में ही यह ट्रेन तय समय से 3 मिनट पहले पहुंच गई। इस पूरे ट्रायल प्रक्रिया की मानिटरिंग मुगलसराय में डीआरएम पंकज सक्सेना खुद कर रहे थे। वही इस बीच पड़ने वाली सभी महत्वपूर्ण स्टेशन भभुआ रोड, कुदरा, सासाराम, डेहरी आदि के स्टेशन मास्टर तथा अभियंत्रण विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर रहा।


डेहरी के स्टेशन प्रबंधक राजीव कमल ने बताया कि इस हाई स्पीड ट्रेन के सफल ट्रायल से देश के सबसे व्यस्ततम मानी जाने वाली गया-DDU रेलखंड पर भी अब 'तेजस' और 'वंदे मातरम' जैसे हाई स्पीड ट्रेन चलाने का रास्ता खुल गया है।