ARARIA: पटना चिड़ियाघर के बाद अब अररिया में चिड़ियाघर बनाया जाएगा, जो बिहार का सबसे बड़ा जू होगा। इसको बनाने के लिए राज्य सरकार ने जमीन की परमिशन दे दी है। इस जू का निर्माण अररिया के रानीगंज में होगा। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारी ने बताया कि सेंट्रल जू अथॉरिटी सीजेडए की ओर से चिड़ियाघर बनाने के लिए पहले चरण पर हरी झंडी मिल गई है।
वहीं सीजेडए ने रिपोर्ट मांगी थी, जिसमें हॉस्पिटल, क्वारंटीन रूम, फूड स्टोर, पदाधिकारी बिल्डिंग सहित अन्य तरह की व्यवस्था के अलावा आगंतुकों के लिए दी जाने वाली सुविधा और तमाम जानकारियां देनी थी। विभाग ने ये रिपोर्ट बनाकर सेंट्रल जू अथॉरिटी को भेजा है। जून में सीजेडए इसपर स्वीकृति देगी। ये चिड़ियाघर करीब 289 एकड़ जमीन पर 2023 के दिसंबर तक बना लिया जाएगा। 2022-23 वित्तीय वर्ष में चिड़ियाघर बनाने की तैयारी शुरू कर दी जाएगी।
आपको बता दें कि वर्तमान में अररिया के रानीगंज में 289 एकड़ में जंगल है और लगभग ढाई एकड़ में तालाब है। तालाब के बीच में दो टापू भी हैं। ये जगह चिड़ियाघर बनाने के लिए उत्तम माना जा रहा है। इस तालाब में विजिटर्स बोटिंग कर सकेंगे।
अररिया में बनने वाला चिड़ियाघर पटना जू से बड़ा होगा, क्योंकि यहां क्षेत्रफल ज्यादा है। हालांकि पटना का चिड़ियाघर जानवर के मामले में देश के सात चिड़ियाघर में शामिल है। पटना का चिड़ियाघर 153 एकड़ जमीन में बना हुआ है। अररिया में चिड़ियाघर 289 एकड़ जमीन में बनना है।