1st Bihar Published by: Updated Sat, 06 Nov 2021 01:00:46 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना की सड़क पर एक युवती बेहोश की हालत में मिली। युवती के बदन पर कपड़े तक नहीं थे। देर रात वहां से गुजर रहे लोगों की नजर जब युवती पर पड़ी तब उन्होंने उसका बदन ढका। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल महिला पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को पीएमसीएच भेजा। होश आने के बाद युवती ने बताया कि वह भुवनेश्वर से कानपुर ट्रेन से जा रही थी। पटना जंक्शन पर जब वह पानी लेने के लिए ट्रेन से उतरी थी। पटना जंक्शन पर नल से पानी भरने के दौरान ट्रेन खुल गयी। चलती ट्रेन को पकड़ने के दौरान पर गिरकर बेहोश हो गयी। जिसके बाद उसे पटना के विद्यापति मार्ग स्थित आर्ट कॉलेज के पास से बेहोशी की हालत में बरामद किया गया।
इस बात की आशंका जतायी जा रही है कि युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर पटना जंक्शन से अगवा किया गया है और सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस इलाज के लिए उसे पीएमसीएच ले गयी। जिसके बाद केस को महिला थाने के हवाले कर दिया गया। फिलहाल महिला थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि कि युवती ने नशीला पदार्थ खिलाए जाने की बात से इनकार किया है। युवती के साथ दुष्कर्म हुआ या नहीं फिलहाल इस बात का पता लगाया जा रहा है।