PATNA : कोरोना का संक्रमण बिहार में काफी तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि पटना जिले के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है. पटना में डीएम कुमार रवि ने लगभग एक दर्जन इलाकों को कंटेनमेंट जोन एरिया से बाहर कर दिया है. यानी कि अब ये इलाके सेफ या सामान्य जोन की श्रेणी में शामिल हो गए हैं. जिलाधिकारी की ओर से डिकंटेनमेंट जोन में शामिल किये गए क्षेत्रों की सूची जारी की गई है.
पटना में 234 मामले
पटना कई इलाकों से अब तक 234 मरीज सामने आये हैं. जिसमें से 76 लोग ठीक हो गए हैं. लिहाजा अभी भी इस जिले में 156 कोरोना केस एक्टिव हैं. शुक्रवार को पटना डीएम कुमार रवि की ओर से लोगों के लिए एक खुशखबरी दी गई. डीएम ने उन इलाकों को सेफ या सामान्य जोन में शामिल किया, जिन कंटेनमेंट जोन से पिछले 28 दिनों से कोई भी मरीज सामने नहीं आये हैं. दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह मापदंड तय किया गया है कि जिन कंटेनमेंट जोन से लगातार 4 हफ्ते से कोई नया मामला सामने नहीं आता है, उसे सामान्य जोन की श्रेणी में शामिल किया जायेगा.
पटना डीएम की ओर सेमिली जानकारी एक मुताबिक राजधानी पटना, दानापुर, फुलवारी शरीफ और पटना सिटी के कई इलाके अब डिकंटेनमेंट जोन में शामिल हो गए हैं. इन इलाकों से पहले मरीज मिले थे. इसलिए इन्हें कंटेनमेंट जोन में रखा गया था. पिछले कई दिनों से इन इलाकों में कोई भी नया मरीज नहीं मिला है. इसलिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मापदंडों का ख्याल रखते हुए इन इलाकों को कोरोना फ्री माना जा रहा है.
पटना के ये इलाके हुए कोरोना फ्री -
1. ग्राम शंभूकुडा ,पंचायत नवटी, थाना प्रखंड नौबतपुर अनुमंडल दानापुर
2. फुलवारी गुमटी बिरला कॉलोनी एफसीआई रोड थाना रूपसपुर प्रखंड दानापुर पटना
3. ग्राम महाराजगंज बगलापुर पंचायत चक्रचेचौल थाना नौबतपुर अनुमंडल दानापुर
4. मीठा कुआं ,रोड भट्ठा पर धनौत ,थाना रूपसपुर दानापुर
5. आदर्श कॉलोनी पश्चिमी पटेल नगर रोड नंबर 5 पटना सदर
6. खगौल रोड, हाई स्कूल पानी टंकी के सामने पंडित जी की गली खगौल रोड फुलवारी शरीफ
7. बीपीएससी ऑफिस के पीछे बेली रोड पटना
8. न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी रोड संख्या वन E मकान संख्या 101 से रोड संख्या 1 मकान संख्या 36 तक
9. रोड नंबर 4 फाइनेंस डिपार्टमेंट कॉलोनी राजीव नगर
10. गिरजा पथ प्रतिमा अपार्टमेंट के पास जक्कनपुर पटना
11. दुर्गा आश्रम गली, प्रेम भवन के पास, शास्त्री नगर पटना
12. सुलतानगंज थाना बांकीपुर अंचल पटना नगर निगम
13. आलमगंज थाना, अजीमाबाद अंचल, पटना नगर निगम, अनुमंडल पटना सिटी।