पटना: ज्वेलरी समूह के 6 ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड, बिल, कैश बुक, रजिस्टर समेत अन्य कई दस्तावेज बरामद

1st Bihar Published by: Updated Sat, 09 Jul 2022 07:02:09 AM IST

पटना: ज्वेलरी समूह के 6 ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड, बिल, कैश बुक, रजिस्टर समेत अन्य कई दस्तावेज बरामद

- फ़ोटो

PATNA: राजधानी पटना में कल यानी शुक्रवार को आयकर विभाग ने एक ज्वेलरी समूह के छह ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने कैश बुक, बिल और अन्य डॉक्यूमेंट बरामद किए।


आयकर विभाग ने डाक बंगला चौराहा के पास मोहन अलंकार ज्वेलरी और इसके छह ठिकानों पर धावा बोला। आयकर विभाग की टीम ने दोपहर से लेकर देर शाम तक छापेमारी की। इस छापेमारी के बाद अन्य दुकानों में हड़कंप मच गया।


जानकारी के मुताबिक, मोहन अलंकार ज्वेलरी शॉप के ओनर की तीन दुकानें है, जो अलग-अलग नाम से संचालित की जाती है। इसमें मोहन अलंकार के अलावा पटना अलंकार, हीरा-पन्ना समेत अन्य शामिल हैं। इसके ठिकाने डाक बंगला चौराहा पर मौजूद लोकनायक जेपी टावर, पाटलिपुत्र स्थित पीएंडएम मॉल में मौजूद एक दुकान, बाकरगंज और फ्रेजर रोड में सम्राट इंटरनेशनल के बगल में मौजूद पटना अलंकार ज्वेलरी दुकान शामिल हैं। लोकनायक टावर में मोहन अलंकार, हीरा-पन्ना समेत तीन दुकानें हैं। इसके अलावा अलग-अलग स्थानों पर तीन ठिकाने मौजूद हैं। 


इंकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इनके सभी ठिकानों से बड़ी संख्या में बिल, कैश बुक, रजिस्टर समेत अन्य कई दस्तावेज बरामद किये गये हैं। सभी डॉक्यूमेंट की जांच जारी है। विभाग ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि टैक्स में कितने की गड़बड़ी की गयी है।