1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 30 May 2023 10:27:56 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पत्नी के रवैय्ये से परेशान पति ने सोमवार की देर शाम पटना पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर पटना जंक्शन को उड़ाने की धमकी दी थी। जिसके बाद पुलिस की नींद उड़ गयी थी। रातभर पुलिस ने हरेक प्लेटफार्म पर सर्च अभियान चलाया। डॉग स्क्वायर्ड की टीम और बम निरोधक दस्ता को सर्च अभियान में लगाया गया। पटना जंक्शन के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई लेकिन किसी तरह का संदिग्ध सामान हाथ नहीं लगा।
अगले दिन जब पुलिस ने उस नंबर को ट्रेस किया जिससे बार-बार धमकीभरा कॉल आया था। तब धमकी देने वाले का लॉकेशन मिलते ही पुलिस ने उसे सहरसा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसकी बातें सुनकर पुलिस भी हैरान रह गयी। आरोपी ने बताया कि वह अपनी पत्नी और उसके लवर को फंसाना चाहता था। इसलिए पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सीआरपीएफ के भगौड़े राजेश कुमार के रूप में हुई है। राजेश ने अपनी पत्नी पूजा के मोबाइल नंबर से ही धमकी दिया था। पत्नी के मोबाइल में जो सिम लगा हुआ है वो उसके बॉयफ्रेंड दीप शंकर ने दिया था। दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं।
बॉयफ्रेंड शंकर के चक्कर में उसकी पत्नी पूजा उसे छोड़कर पूर्णिया चली गयी थी। जिसके बाद राजेश के दिल में बदले की आग जल रही थी। वह पत्नी और उसके लवर से बदला लेना चाहता था। दोनों को किसी बड़े मामले में फंसाना चाहता था और इसीलिए उसने पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी पत्नी के मोबाइल नंबर से दिया था। लेकिन पुलिस की तत्परता से वह पकड़ा गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।