पटना जंक्शन के पास होटल सील; कोरोना पॉजिटिव ठहरा था यहां, 6 लोगों को जांच के लिए भेजा गया NMCH

1st Bihar Published by: Updated Sun, 05 Apr 2020 04:08:29 PM IST

पटना जंक्शन के पास होटल सील; कोरोना पॉजिटिव ठहरा था यहां, 6 लोगों को जांच के लिए भेजा गया NMCH

- फ़ोटो

PATNA : राजधानी पटना से बड़ा खबर सामने आ रही है। पटना में जिला प्रशासन ने एक होटल को सील कर दिया है। कोरोना पॉजिटिव मरीज के ठहरने पर ये बड़ी कार्रवाई की गयी है। व्यक्ति के संपर्क में आए छह लोगों को जांच के लिए एनएमसीएच भेजा गया है।


पटना जंक्शन के पास स्थित इस होटल को सील कर दिया गया है और इस होटल में ठहरे छह लोगों को कोरोना टेस्ट के लिए एनएमसीएच भेजा गया है। बताया जा रहा है कि सीवान जिला का रहने वाला व्यक्ति जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसी होटल में ठहरा था।


बता दें कि बिहार में अब  तक 32 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गये हैं। । स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब तक सबसे ज्यादा सात मामले मुंगेर से हैं। सीवान में 6 मामले, गया में 5, पटना में 4 और भागलपुर में 5 मामले सामने आए हैं। मुंगेर और गोपालगंज जिले से 3-3 मामले सामने आए हैं। वहीं,  नालंदा से अब तक दो केस पॉजिटिव आए हैं। इसके अलावा सारण, लखीसराय और बेगूसराय जिले से से एक-एक मामले पॉजिटिव आए हैं। सूबे के अंदर अब तक कुल 2291 सैंपल की जांच हुए है जिनमें 32 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 2257 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है।