PATNA : पटना के IGIMS में मेडिकल की स्टूडेंट्स रैगिंग से परेशान हैं। एनएमसी (नेशनल मेडिकल कमीशन) ने कॉलेज प्रशासन को एक लेटर भेजा है, जिसमें कॉलेज की एमबीबीएस फर्स्ट ईयर 2021 की एक छात्रा के साथ हुए रैगिंग के बारे में बताया गया है। इसको लेकर कॉलेज प्रशासन से जवाब मांगा गया है। छात्रा ने पहले NMC को लेटर लिखा था, जिसमें उसने शिकायत की थी कि सीनियर्स उसके साथ रैगिंग करती हैं। छात्रा ने 2020 सेशन के MBBS स्टूडेंट्स पर ये आरोप लगाया है।
सीनियर्स पर आरोप है कि वे छात्रा को देर रात कॉल कर बुलाती हैं और फिर डांस करने के लिए मजबूर करती हैं। आरोप सिर्फ इतना ही नहीं है। छात्रा ने ये भी बताया है कि उसके साथ गाली-गलौच भी की गई है। छात्रा के इस आरोप के बाद कॉलेज प्रशासन पर गाज गिरती दिख रही है। कॉलेज प्रशासन से इसपर जवाब मांगा गया है। मेडिकल की छात्रों का कहना है कि हमारे साथ लगातार रैगिंग की जाती है।
वहीं, दूसरी तरफ छात्रा से शिकायत मिलने के बाद एंटी रैगिंग कमिटी भी एक्शन में दिख रही है। कमिटी ने आरोपी छात्रों की पहचान करने को कहा है और उन्हें जवाब देने के लिए 72 घंटे का समय दिया है। उचित जवाब न मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।