PATNA : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों कि जान जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला पटना-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सडक दुर्घटना में एक युवक कि मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, पटना-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे के फतुहा थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। इसकी पहचान 26 वर्षीय रोहित राज के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक कि पहचान बाइक पर सवार अनुज कुमार (22) के रूप में हुई है। यह मृतक का दोस्त बताया जा रहा है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब रोहित भगवान भास्कर की प्रतिमा का विसर्जन देखने के बाद वापस घर लौट रहा था।
बताया जा रहा है कि रोहित और अनुज की बाइक से कहीं जा रहे थे उसी समय बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और दोनों सड़क पर गिर गए। इस हादसे कि वजह यह रही कि इनके बाइक के सामने अचानक से एक व्यक्ति आ गया, जिससे रोहित बाइक पर नियंत्रण नहीं रख सका और दुर्घटना हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इसघटना की जानकारी पुलिस को दी और घायल युवक को फतुहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
इधर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाते वक्त रोहित ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि अनुज को पटना के NMCH में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। रोहित की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर है।