जस्टिस राकेश कुमार ने वह कर दिया दिया जो अबतक किसी ने नहीं किया, न्यायपालिका में भ्रष्टाचार पर अभूतपूर्व प्रहार

जस्टिस राकेश कुमार ने वह कर दिया दिया जो अबतक किसी ने नहीं किया, न्यायपालिका में भ्रष्टाचार पर अभूतपूर्व प्रहार

PATNA : पटना हाईकोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज जस्टिस राकेश कुमार ने वह कर दिया जो आज तक किसी ने नहीं किया। जस्टिस राकेश कुमार ने न्यायपालिका की कार्यप्रणाली पर प्रहार करते हुए व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर टिप्पणी की है। जस्टिस राकेश कुमार ने हाई कोर्ट प्रशासन के बारे में यह टिप्पणी दी है कि वह भ्रष्ट जजों को संरक्षण देता है। https://youtu.be/M5uz8BGHa5c जस्टिस राकेश कुमार ने यह टिप्पणी एक फैसले में देते हुए फैसले की कॉपी सीजेआई, पीएमओ और सीबीआई को भेजने का निर्देश दिया है। दरअसल यह पूरा मामला पूर्व आईएएस केपी रमैया को जमानत दिए जाने से जुड़ा हुआ है। महादलित विकास मिशन में हुए घोटाले के आरोपी पूर्व आईएएस केपी रमैया की अग्रिम जमानत अर्जी पटना हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी। रमैया को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली तो उन्होंने निचली अदालत में सेटिंग करते हुए नियमित जमानत ले ली। इस मामले के सामने आने के बाद जस्टिस राकेश कुमार ने यह तलक टिप्पणी दी। जस्टिस राकेश कुमार ने न्यायपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार करते हुए कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं। सरकारी बंगलों के रखरखाव में फिजूलखर्ची से लेकर सिविल कोर्ट में मीडिया के तरफ से किए गए स्टिंग के मामले में घूस देने वाले कोर्ट स्टाफ के ऊपर अब तक कार्रवाई नहीं होने पर भी उन्होंने सवाल खड़े किए हैं। आपको बता दें कि जस्टिस राकेश कुमार चारा घोटाले में सीबीआई के वकील रह चुके हैं।