पटना हाईकोर्ट में स्टूडियो कोर्ट, देश में ऐसा पहले कहीं नहीं हुआ

पटना हाईकोर्ट में स्टूडियो कोर्ट, देश में ऐसा पहले कहीं नहीं हुआ

PATNA : देश में पहली बार पटना हाई कोर्ट में स्टूडियो कोर्ट की शुरूआत की गई है. हाईकोर्ट परिसर स्थित एक न्याय कक्ष में जज को बैठने तथा दूसरे कोर्ट रुम में वकीलों को बैठने की व्यवस्था की गई है. 

एक रुम से दूसरे रुम में वकील अपना पक्ष वीडियो सिस्टम से रखेंगे और जज केस की सुनवाई कर अपना फैसला देंगे. इस पूरे सिस्टम का नाम स्टूडियो कोर्ट रखा गया है. इसकी शुरूआत करते हुए मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता में एक खंडपीठ का गठन किया गया है. वहीं दो एकलपीठ भी बनाया गया है, जो वकील अपने घर की बजाय कोर्ट में आकर बहस करना चाहते थे, उनके लिए यह व्यवस्था की गई है. वहीं इसके साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी सुनवाई जारी रहेगी.

बता दें कि कोरोना संकट के इस समय में कुछ युवा वकील फिजिकल कोर्ट शुरू करने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद स्टूडियो कोर्ट की शुरूआत की गई है. वकील की आपसी सहमति से स्टूडियो कोर्ट में केस की सुनवाई सूचीबद्ध की जाएगी. वकील ई पास लेकर हाई कोर्ट परिसर में प्रवेश कर पाएंगे.