गिरफ्तार लोगों ने कहा जबरन पुलिस ने फंसाया, हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा- शराबी से जब्त बोतल की कराई थी FSL जांच

गिरफ्तार लोगों ने कहा जबरन पुलिस ने फंसाया, हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा- शराबी से जब्त बोतल की कराई थी FSL जांच

PATNA: हाईकोर्ट ने शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार 40 शराबियों की जमानत पर सुनवाई की. इस दौरान कोर्ट ने बिहार सरकार से पूछा की जो लोग शराब पीते पकड़े गए क्या उनकी बोतल की एफएसएल जांच कराई गई. जस्टिस एके उपाध्याय की एकल पीठ शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार 40 लोगों के जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहे थे. 

जबरन गिरफ्तार करने का आरोप

कई गिरफ्तार लोगों ने आरोप लगाया है कि उनको जबरन पुलिस ने फंसा दिया है. जिस पर कोर्ट ने सरकार से इसके बारे में जवाब तलब किया है. इस पर पूछा कि जिनके पास से शराब की बोतल बरामद हुई उसकी एफएसएल जांच हुई, उस बोतल की भी जांच होनी चाहिए कि उसमें क्या था. 

कोर्ट ने उत्पाद विभाग से पूछा है कि जिन आरोपियों को जमानत पर सुनवाई हो रही है. उनमें से कितनों से मिली बोतलों की जांच विधि विज्ञान प्रयोगशाला में कराई गई. इस मामले पर कोर्ट एक माह के बाद सुनवाई करेगा.