पटना महावीर मंदिर के दानपात्र से मिले प्राचीन सिक्के, राम-सीता की बनी है तस्वीर

पटना महावीर मंदिर के दानपात्र से मिले प्राचीन सिक्के, राम-सीता की बनी है तस्वीर

PATNA : पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर के दान पात्र से तीस पुराने सिक्के मिले हैं. इन सिक्कों पर भगवान राम, सीता,लक्ष्मण और हनुमानजी की तस्वीर बनी है. यह सिक्का ईस्ट इंडिया कंपनी ने 1818 में जारी किया था. 

इसकी जानकारी देते हुए महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि गुरुवार को मंदिर के भेंटपात्र खोला गया, जिस दौरान ये पुराने सिक्के मिले. 

सिक्कों पर एक तरफ भगवान की तस्वीर और दूसरी तरफ ईस्ट इंडिया कंपनी (1818) लिखा हुआ है. इन सिक्कों के पृष्ठ भाग पर बीच में भगवान श्रीराम उनके एक तरफ सीताजी और दूसरी ओर लक्ष्मण के चित्र बने हैं. नीचे की ओर हनुमानजी विराजमान हैं.

सभी सिक्कों पर एक आना लिखा हुआ है. बताया जाता है कि अब तक अकबर द्वारा जारी राम-सीता के सिक्के मिलते रहे हैं. ईस्ट इंडिया कंपनी के द्वारा जारी किया गया पहला सिक्का मिला है. मन्दिर की ओर से इन सिक्कों की प्राचीनता एवं प्रामाणिकता की जांच करायी जा रही है.