पटना हाईकोर्ट में गर्मी की छुट्टियां नहीं होंगी, कोरोना महामारी के कारण ई सुनवाई जारी रहेगी

पटना हाईकोर्ट में गर्मी की छुट्टियां नहीं होंगी, कोरोना महामारी के कारण ई सुनवाई जारी रहेगी

PATNA : कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण देश की न्यायिक प्रक्रिया पर भी बड़ा असर पड़ा है। पटना हाईकोर्ट ने महामारी की वजह से कामकाज प्रभावित होने के कारण गर्मी की छुट्टियां फिलहाल टाल दी हैं। पटना हाईकोर्ट में 24 मई से 21 जून के बीच गर्मी की छुट्टी होनी थी लेकिन अब यह नहीं होगी। 


पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल की अध्यक्षता वाली फुल बेंच ने हाईकोर्ट में मामलों की सुनवाई को लेकर यह फैसला किया है। कोर्ट ने यह तय किया है कि अभी सभी मामले ई फाइलिंग के तहत ही लिए जाएंगे। जिन पर कोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करेगा। 

पटना हाईकोर्ट ने पहले ही सामान्य मामलों पर सुनवाई को लेकर रोक लगाते हुए केवल गंभीर मसलों पर ही सुनवाई की गाइडलाइन जारी कर रखी है। हाईकोर्ट में गर्मी की छुट्टियां रद्द किए जाने के फैसले की जानकारी रजिस्ट्रार जनरल ने दे दी।