PATNA : निगरानी विभाग की टीम ने पटना के आर ब्लॉक चौराहा स्थित सचिवालय थाना अंतर्गत से एक सिपाही को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. निगरानी की टीम ने सिपाही दीपक कुमार को 4 लाख 50 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल निगरानी विभाग की टीम ने उसे गिरफ्तार कर पटना निगरानी कार्यालय मैं पूछताछ कर रही है.
सिपाही के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया गया था कि दीपक कुमार, सिपाही (मुंशी), परिवहन शाखा, पटना जिला बल, पटना द्वारा इनकी कम्पनी क्लासिक ट्रेवेलको के 35,00,000/- (पैंतीस लाख रुपये बिल के भुगतान एवं इनके कम्पनी के दि0-01.04.22 से 31.03.23 तक नवीकरण करने के लिए 4,50,000/- (चार लाख पचास हजार रुपये कुल 8,00,000/- (आठ लाख रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है.
ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा अपने तथा अपने वरीय पदाधिकारी के लिए 4,50,000/- (चार लाख पचास हजार) 50 रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया. आरोप सही पाये जाने के पश्चात् दीपक कुमार सिंह को - 4,50,000/- रु० रिश्वत लेते आर ब्लॉक पटना के पास से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय, निगरानी पटना में उपस्थापित किया जायेगा.