PATNA: आम तो आम अब खास भी बिहार की टूटी सड़कों से परेशान हो गये हैं. पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल सड़क की जर्जर हालत से इतने परेशान हो गये कि उनकी हिम्मत ही टूट गई और सड़क यात्रा छोड़कर उन्हें ट्रेन से सफर करनी पड़ी. पटना-गया सड़क की खस्ताहाल स्थिति के कारण गया गये चीफ जस्टिस को अपनी गाड़ी वहीं छोड़कर ट्रेन से वापस पटना लौटना पड़ा.
दरअसल एक प्रशासनिक दौरे पर पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल सोमवार को पटना से गया सड़क मार्ग से गये. इस रोड की जर्जर हालत और सड़क के गड्ढों से उन्हे काफी परेशानी हुई, जिसके कारण उन्हें अपनी गाड़ी गया ही छोड़कर वापस ट्रेन से पटना लौटना पड़ा. गया से लौटने के बाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने सड़क की जर्जर हालत पर अपना गुस्सा जाहिर किया.
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल ने कहा कि गया पहुंचने के बाद उनकी हिम्मत सड़क मार्ग से पटना लौटने की नहीं हुई, लिहाजा उन्हें ट्रेन से सफर करना पड़ा. CJI ने कहा कि पटना-गया की जर्जर हालत से संबंधित रिपोर्ट एनएचआई ने कोर्ट में पेश की है, वो इससे अवगत हैं और आगामी 20 दिसंबर को इस मामले पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई भी होगी. इसके साथ ही पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने हाईकोर्ट के सीनियर वकीलों से सड़क मार्ग का मुआयना करके एक स्वतंत्र रिपोर्ट कोर्ट को सौंपने का भी आदेश दिया है.