ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी

पटना डीएम के डेंगू से पीड़ित होने के बाद टूटी सरकार की नींद, आनन-फानन में बुलाई गयी हाई लेवल मीटिंग

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 04 Sep 2023 05:44:49 PM IST

पटना डीएम के डेंगू से पीड़ित होने के बाद टूटी सरकार की नींद, आनन-फानन में बुलाई गयी हाई लेवल मीटिंग

- फ़ोटो

PATNA : पटना के जिलाधिकारी DR.चंद्रशेखर सिंह डेंगू से संक्रमित हैं। 4 दिनों से उनका इलाज पटना के पारस हॉस्पिटल में चल रहा है। प्लैनेट्स में अचानक काफी कमी आई थी। जिसके बाद प्लेटल्स चढ़ाया गया। अभी उनकी हालत सामान्य बतायी जा रही है। आज उनसे मिलने सीएम नीतीश कुमार पारस हॉस्पिटल पहुंचे थे। जहां सीएम नीतीश कुमार ने डीएम के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी डॉक्टरों की टीम से ली। पटना के डीएम खुद डेंगू से पीड़ित होने के बाद सरकार की नींद टूटी और आनन-फानन में डेंगू की रोकथाम के लिए हाई लेवल बैठक एक अणे मार्ग स्थित संवाद में बुलाई गयी। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के अलावे स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे। 


दरअसल, सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार लगता है। सुबह से ही सीएम नीतीश जनता दरबार कार्यक्रम में व्यस्त थे। फरियादियों की शिकायतें सुन रहे थे तभी उन्हें इस बात की जानकारी मिली की पटना डीएम को डेंगू हो गया है वे पटना के पारस हॉस्पिटल में एडमिट है। जिसके बाद सीएम नीतीश जनता दरबार के समाप्ति के बाद पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह से मिलने पारस हॉस्पिटल पहुंच गये। जहां डेंगू से संक्रमित होने के बाद पटना डीएम का इलाज पारस में चल रहा है। पारस के डॉक्टरों ने बताया कि पटना डीएम की हालत अब पहले से बेहतर है इनके प्लैनेट्स में काफी कमी आ गई थी जिसके बाद प्लेटल्स चढ़ाया गया है। अभी भी इनका इलाज पारस में चल रहा है। सीएम नीतीश ने डीएम के स्वास्थ्य संबंधी डॉक्टरों की टीम से जानकारी ली।


सरकारी आंकड़ों के अनुसार पटना में डेंगू के कुल 96 पीड़ित ही अब तक सामने आए हैं। जिला संक्रामक रोग अधिकारी के अनुसार सरकारी अस्पताल एनमसीएच और पीएमसीएच में अब तक 11 लोग ही भर्ती हुए हैं। लेकिन निजी अस्पतालों में अब तक 30 से ज्यादा मरीज भर्ती होकर इलाज कर रहे हैं।


अब पटना के जिलाधिकारी DR.चंद्रशेखर सिंह डेंगू से संक्रमित हैं। 4 दिनों से उनका इलाज पटना के पारस हॉस्पिटल में चल रहा है। पटना डीएम के डेंगू से पीड़ित होने के बाद सीएम नीतीश उनसे मिलने गये हुए थे। डीएम से मिलने के बाद सीएम नीतीश ने आनन-फानन में डेंगू की रोकथाम को लेकर हाई लेवल बैठक बुलाई। इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साथ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। 


इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के भी अधिकारी मौजूद थे जिन्हें मुख्यमंत्री ने डेंगू को रोकने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बिहार में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बाद पिछले कई दिनों से मरीजों की संख्या  लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बीच यह बात सामने आई की पटना के डीएम खुद डेंगू से पीड़ित हो गये हैं। जिनका इलाज पारस हॉस्पिटल में चल रहा है। जिसके बाद सरकार की नींद टूटी और आनन-फानन में डेंगू की रोकथाम के लिए हाई लेवल बैठक एक अणे मार्ग स्थित संवाद में बुलाई गयी।