पटना: डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर शातिरों ने उड़ा लिए 11 लाख रूपये, FIR दर्ज

पटना: डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर शातिरों ने उड़ा लिए 11 लाख रूपये, FIR दर्ज

PATNA : बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। आए दिन राज्य में कई लोग अपराधियों के चंगुल में फंस रहे हैं। ताज़ा मामला राजधानी पटना का है, जहां कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर साइबर शातिरों ने गोविंद मित्रा रोड के दवा व्यवसायी अजय कुमार से 11 लाख 36 हजार रुपये उड़ा लिए। धोखाधड़ी की जानकारी होने पर दवा व्यवसायी ने पीरबहोर थाने में मामला दर्ज कराया। 



मामले को लेकर थानाध्यक्ष सबीह उलहक ने बताया कि साइबर सेल में मामले को भेज दिया गया है। पिछले महीने दवा व्यवसायी अजय कुमार ने इंटरनेट मीडिया पर आइटीसी कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनने का विज्ञापन देखा था। उसमें दिए गए नंबर पर राहुल नाम के शख्स ने कंपनी का पंजीयन कराने के नाम पर 25 हजार रुपये एक्सिस बैंक के अकाउंट में मंगाए। कुछ दिन बाद माल भेजने के लिए 11 लाख 11 हजार रुपये जमा करा लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 



वहीं दूसरा मामला पटना पीरबहोर थाने का है, जहां अनार भेजने के नाम पर ढाई लाख रुपये की ठगी की गई है। मखनियां कुआं के रहने वाले मो. ताहिद ने गुजरात के बनसकाठा के रहने वाले अशोक भाई श्यामलाजी चौधरी पर ढाई लाख रुपये की ठगी करने की एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष सबीह उलहक ने बताया कि मामले की जांच जारी है। दिए गए आवेदन में ताहिद ने बताया कि उसने अनार की 276 पेटियां मंगाने के लिए अशोक को ढाई लाख रुपये का अग्रिम भुगतान किया था। अशोक ने कई दिनों के बाद उसे ट्रक ड्राइवर का नंबर दिया। जब ताहिद ने उस नंबर पर काल की तो वह बंद बता रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।