आपसी वर्चस्व को लेकर पटना में ताबड़तोड़ फायरिंग, महिला समेत तीन लोगों को लगी गोली

आपसी वर्चस्व को लेकर पटना में ताबड़तोड़ फायरिंग, महिला समेत तीन लोगों को लगी गोली

PATNA: बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है। फायरिंग की इस घटना में एक महिला समेत तीन लोगों को गोली लगी है। सभी को इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। दिनदहाड़े हुई फायरिंग की इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। घटना फुलवारी शरीफ के भूसौला दानापुर की है।


बताया जा रहा है कि आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना हुई है। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से पत्थरबाजी भी की गई। गोलीबारी की घटना में एक महिला और दो पुरुष गोली लगने से घायल हुए हैं। घायलों में धर्मेंद्र राय, रूपा देवी और युवराज कुमार शामिल हैं जिनमें से युवराज और धर्मेंद्र राय की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों तरफ से करीब सात राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है।


जानकारी के मुताबिक रामप्रवेश राय और श्याम नारायण यादव ने वर्चस्व को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया है। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू किया और घायलों को इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है और इस वारदात में शामिल लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है।