ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: PM Modi ने झंझारपुर से 13,480 Cr की दी सौगात, JDU महसचिव बोले- यह सिर्फ एक आयोजन नहीं बल्कि मिथिलांचल के नवयुग का शंखनाद है Bihar News: सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में किया भारी बवाल Bihar Crime News: हथियार दिखाकर फाइनेंस कर्मी से लूट, दिनदहाड़े हुई घटना के बाद खौफ में स्थानीय लोग Purnea News: पूर्णिया में ज्ञान और रचनात्मकता का महाकुंभ, माइंडफेस्ट 2025 का भव्य शुभारंभ 2 मई से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन, सहरसा से मुंबई जाने के दौरान इन स्टेशनों पर होगा ठहराव गोरखपुर-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन का निर्माण कार्य, एनआई कार्य को लेकर कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव सबसे ज्यादा गया में 42.6°C तापमान: बिहार के कई जिलों में 40 डिग्री पार हुआ पारा, कल से आंधी बारिश का अलर्ट Bihar News: बिहार में भीषण गर्मी के बीच अगलगी की घटनाएं बढ़ीं, दर्जनभर से अधिक दुकानें जलकर राख; स्वाहा हो गई लाखों की संपत्ति IPL 2025: इस सीजन 'पावरप्ले' में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली टीमें, नंबर 1 को देखकर कहोगे 'असंभव' 20 मई को जनसुराज की बिहार बदलाव यात्रा: जेपी की जन्मभूमि सिताबदियारा से प्रशांत किशोर करेंगे शुरुआत

Patna Crime: स्कूल जा रही छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण, ट्रैफिक जाम के कारण अपहर्ताओं के चंगुल से भागी लड़की, क्या हैं पूरा मामला जानिये?

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 07 Dec 2024 03:10:23 PM IST

Patna Crime: स्कूल जा रही छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण, ट्रैफिक जाम के कारण अपहर्ताओं के चंगुल से भागी लड़की, क्या हैं पूरा मामला जानिये?

- फ़ोटो

PATNA: ट्रैफिक जाम के कारण लोग परेशान रहते हैं। सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारे लग जाती है। जिससे लोगों का समय भी बर्बाद होता है लेकिन पटना में ट्रैफिक जाम की वजह से अगवा लड़की की जान बच गयी। डिक्की खोलकर अपहर्ताओं के चंगुल से वो किसी तरह भागी। हैरान कर देने वाला मामला पटना से सटे बिहटा के राघोपुर बाजार का है।


जहां कार सवार बदमाशों ने एक चौथी कक्षा की छात्रा का अपहरण उस वक्त कर लिया जब वो पैदल अपने घर जिनपुरा से स्कूल जा रही थी। बदमाशों ने लड़की को कपड़ा सुंघाकर बेहोश कर दिया और डिक्की में रखकर वहां से भाग निकले। तभी बिहटा के राघोपुर बाजार के पास भीषण जाम में कार घंटों फंसी रही। कार की डिक्की में बंद छात्रा को जब होश आया तो उसने सूझबूझ से काम लेते हुए किसी तरह डिक्की को खोल दिया और वहां से भाग निकली। लेकिन अपहर्ताओं को इसकी भनक तक नहीं लगी। 


वहां से भागकर छात्रा बाजार गई और वहां से किसी के फोन से घटना की जानकारी परिजनों को दी। बच्ची की मां ने तुरंत इसकी सूचना पहले स्कूल को दी फिर बिहटा थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी। हालांकि बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने इस मामले को संदिग्ध बता रहे हैं। उनका कहना है कि राघोपुर बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच पुलिस कर रही है। लड़की के मुताबिक अपहर्ताओं ने जिस कार से उसे अगवा किया था उस कार की पहचान सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से की जा रही है। कार की पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 


वही बिहटा थाने में छात्रा की मां ने शिकायत दर्ज कर यह बताया कि उनकी दो बेटियां रोजाना पैदल ही घर से स्कूल जाती है। छोटी बेटी जब स्कूल जा रही थी तब कुछ कार सवार अपराधियों ने बेटी को रोककर पता पूछने लगा फिर मुंह पर कपड़ा सुंघाकर बेटी को बेहोश कर दिया और कार की डिक्की में बंद कर दिया। बच्ची को ले जाने के दौरान बदमाशों को यह पता नहीं था कि बिहटा के राघोपुर बाजार के पास जाम लगा हुआ है। कार घंटों जाम में फंसी रही इसी बीच उनकी बेटी को होश आया और किसी तरह वो डिक्की से बाहर निकल गयी और बाजार में जाकर उसने घर पर फोन कर घटना की जानकारी। छात्रा की मां ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।