Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट Sindhu Water Treaty: बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान! सिंधु जल समझौता को लेकर चल रही शाह की बैठक खत्म; पाक के खिलाफ बड़ा फैसला Sindhu Water Treaty: बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान! सिंधु जल समझौता को लेकर चल रही शाह की बैठक खत्म; पाक के खिलाफ बड़ा फैसला Bihar News: PM Modi ने झंझारपुर से 13,480 Cr की दी सौगात, JDU महसचिव बोले- यह सिर्फ एक आयोजन नहीं बल्कि मिथिलांचल के नवयुग का शंखनाद है BIHAR: 2 बच्चों की मौत के बाद SDRF पर उठे सवाल, लोगों ने कहा..वोट चलाने के लिए ईंधन नहीं था, जिसके चलते बचाव कार्य में देरी हुई Bihar News: सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में किया भारी बवाल Bihar Crime News: हथियार दिखाकर फाइनेंस कर्मी से लूट, दिनदहाड़े हुई घटना के बाद खौफ में स्थानीय लोग Purnea News: पूर्णिया में ज्ञान और रचनात्मकता का महाकुंभ, माइंडफेस्ट 2025 का भव्य शुभारंभ 2 मई से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन, सहरसा से मुंबई जाने के दौरान इन स्टेशनों पर होगा ठहराव गोरखपुर-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन का निर्माण कार्य, एनआई कार्य को लेकर कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 09 Dec 2024 02:40:08 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में अपराधी इतने बेलगाम हो गये हैं कि एक के बाद एक अपराध की वारदात को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं ऐसा लगता है मानो अपराधियों में पुलिस का डर खत्म हो गया है। ताजा मामला पटना से सटे मनेर का है जहां एनएच-30 स्थित श्रीनगर इलाके में लूटपाट के दौरान बाइक सवार को अपराधियों ने गोली मार दी है।
गोली लगने के बाद युवक सड़क पर गिर गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। इससे पहले अपराधियों ने युवक का लैपटॉप और बाईक लूट लिया और मौके से फरार हो गये। घायल युवक मनेर के महीनावा गांव निवासी सुरेश साव का 20 वर्षीय पुत्र कुंदन है। जो पटना में ग्राफिक्स डिजाइनर का काम करता है। चचेरे भाई की बारात में शामिल होने के लिए वो ऑफिस से घर लौट रहा था तभी अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली मार दी।
बताया जाता है कि कुंदन को कमर में गोली मारी गयी है। पहले स्थानीय लोगों और परिजनों ने उसे मनेर अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। लेकिन परिजन उसे राजाबाजार स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग में ले गये जहां युवक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। डॉक्टरों ने उसे वेंटिलेटर पर रखा है जहां कुंदन जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मनेर पुलिस ने परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली और मामले की छानबीन शुरू की। वही घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। परिजन मामले की जांच की मांग कर रहे हैं वही पुलिस यह दावा कर रही है मामले का खुलासा जल्द किया जाएगा और आरोपी सलाखों को पीछे होंगे।