1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 13 Mar 2024 02:22:19 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां सिविल कोर्ट में हादसा हुआ है। यहां सिविल कोर्ट परिसर में लगा ट्रांसफार्मर अचानक फट गया। इस घटना में अबतक एक वकील की मौत हो गई है जबकि कई लोग झुलस गए हैं।
दरअसल, हर दिन की तरह बुधवार को भी कोर्ट में न्यायिक कार्य चल रहे थे। इसी दौरान कोर्ट परिसर में लगा ट्रांसफार्मर अचानक ब्लास्ट कर गया। जोरदार धमाके से पूरा कोर्ट और आसपास का इलाका दहल गया। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। हादसे में कई वकील और अन्य लोग झुलस गए।
हादसे में एक वकील की मौत हुई है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम कोर्ट पहुंची है और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। वहीं पुलिस ने झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। इस घटना के विरोध में वकील कोर्ट परिसर में धरना पर बैठ गए और मुआवजे की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।