पटना सिटी में शव मिलने से सनसनी, छानबीन में जुटी पुलिस

पटना सिटी में शव मिलने से सनसनी, छानबीन में जुटी पुलिस

PATNA :  राजधानी के पटना सिटी इलाके में एक अज्ञात डेड बॉडी मिलने से सनसनी मच गई. पटना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. 


मामला पटना सिटी के मेहंदीगंज थाना इलाके की है. जहां प्रतापपुर बल्लमगढ़ तालाब से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. तालाब से शव को निकाल कर पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.


वहीं दूसरी ओर यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग आपस में ये बातें कर रहे हैं कि आखिरकार ये शव किसका है और कहां से आया.