Bihar Crime: पटना सिटी में किराना कारोबारी से ऑटो चालक ने लूटे 3 लाख रुपये, हिलसा से मंडी जाने के दौरान वारदात

Bihar Crime: पटना सिटी में किराना कारोबारी से ऑटो चालक ने लूटे 3 लाख रुपये, हिलसा से मंडी जाने के दौरान वारदात

PATNA: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। इस बार एक किराना कारोबारी को बदमाशों ने निशाना बनाया है। पटना सिटी में एक किराना कारोबारी से ऑटो चालक और उसके साथियों ने 3 लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित सर्वेश कुमार, जो नालंदा जिले के हिलसा के रहने वाले हैं, मंडी से सामान खरीदने के लिए पटना आए थे। 


बस स्टैंड से ऑटो पकड़ते समय ऑटो में पहले से मौजूद तीन युवकों ने रास्ते में उनसे रुपयों से भरा बैग छीन लिया और उन्हें गाड़ी से नीचे उतारकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बाइपास थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


बताया जाता है कि किराना कारोबारी सर्वेश हिलसा से बस पकड़कर पटना पहुंचे थे जहां से ऑटो में सवार होकर दुकान का सामान खरीदने सिटी मंडी जा रहे थे। ऑटो में 3 युवक पहले से सवार थे। मंडी पहुंचने से पहले ही ऑटो चालक और तीन युवकों ने जबरन बैग छीन लिया और नीचे उतारकर फरार हो गये। जिसके बाद भागे-भागे पीड़ित दुकानदार चौक थाने में गया लेकिन वहां बताया गया कि जिस जगह पर लूट हुई है वो इलाका बाइपास थाने में पड़ता है आप वहां जाकर रिपोर्ट लिखाए। जिसके बाद बाइपास थाने में रिपोर्ट दर्ज किया गया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है।