PATNA CITY: पटना में दुर्गा पूजा मेले का आगाज हो गया है। पटना सिटी के ऐतिहासिक मारुफगंज मंडी की बड़ी देवी, दलहट्टा की मंझली देवी और नंद गोला की छोटी देवी मां का पट आज खोल दिए गए। पट खुलते ही माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है।
नवरात्र के छठे दिन माँ कात्यानी की पूजा पूरे वैदिक मंत्रो के साथ पटना के सभी देवी मंदिरों और पूजा पंडाल स्थलों में किया जा रहा है। वहीं पटना सिटी ऐतिहासिक मारूफ गंज मंडी की बड़ी देवी ,दलहट्टा के मझली देवी और नन्द गोला के छोटी देवी माँ का बंगाली पद्धति से छठे दिन पूजा की गई।
पूजा पाठ सम्पन्न होने के बाद छठे दिन माता का पट खोल दिया गया। जहाँ आस्था से जुड़े श्रद्धालुओ ने माँ कात्यानी रूप का दर्शन किया और पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं ने माँ की पूजा अर्चना कर परिवार की सुख,शांति और समृद्धि की कामना की। दुर्गा पूजा को लेकर पूरे शहर को सजाया दिया गया है। कई जगहों पर बड़े-बड़े भव्य पंडाल बनाए गये हैं वही आकर्षक लाइट से मंदिर, पंडाल और पूरे इलाके को सजाया गया है। छठी के दिन ही श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।